Advertisement

गाजियाबाद: साइबर ठग गैंग का भंडाफोड़, पुलिस ने ऐसे किया आरोपियों को गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस ने ठगी करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गैंग ईपीएफ में मैच्योरिटी की रकम के नाम पर करोड़ों की ठगी करता था. 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 28 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • ऑनलाइन ठगी की वारदात को देते थे अंजाम
  • पुलिस ने मौके से बरामद किया लैटपटॉप-सिम
  • पैन कार्ड, चेक भी बड़ी संख्या में बरामद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले की पुलिस ने साइबर ठगों के एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. ठगी करने वाले गिरोह के तीन शातिर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये ठग ईपीएफ में मैच्योरिटी की मोटी रकम दिलाने के नाम पर साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे. 

गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 34 एटीएम कार्ड, 14 मोबाइल फोन, एक स्विफ्ट कार, कई आधार कार्ड, पैन कार्ड और चेकबुक बरामद किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम राहुल, घनश्याम और धर्मेंद्र हैं. यह गिरोह बेहद शातिराना अंदाज में ठगी की वारदात को अंजाम देता था.

Advertisement

राहुल और घनश्याम इस गिरोह के सरगना बताए जा रहे हैं, वहीं धर्मेंद्र अपनी कॉलिंग टीम के जरिए लोगों की पड़ताल करता था, जिसके बाद ये गिरोह उनसे ठगी करता था. पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि 2012 से वे इसी तरीके के साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पहले यह गैंग फर्जी कागजों और सिम कार्डो के जरिए बैंकों में अपने अकाउंट खुलवाता था.

एंटीलिया केस की जांच पूरी, सचिन वाजे आरोपी नंबर-1, अगले हफ्ते NIA दायर करेगी चार्जशीट 

कैसे ठग गैंग करता था ऑपरेट?

राहुल और घनश्याम इन अकाउंट्स के एटीएम कार्ड को अपने पास रखा करते थे. धर्मेंद्र सैलरी पर रखे कॉलिंग स्टाफ के जरिये कॉल कराता था और लोगों से धांधली कर पैसे जुटाता था. आरोपी राहुल और घनश्याम, धर्मेंद्र को ठगी से मिली रकम से उसका हिस्सा और उसकी कॉलिंग टीम को सैलरी दिया करते थे.

गुजरात-महाराष्ट्र में एक्टिव था यह गैंग

ठगों के निशाने पर रिटायर्ड सरकारी अधिकारी और कर्मचारी हुआ करते थे. खुद को ईपीएफओ अधिकारी बताकर यह लोगों को भरोसे में ले लिया करते और फिर उनके खातों से रकम उड़ा लेते थे. पुलिस से बचने के लिए यह गिरोह महाराष्ट्र और गुजरात के लोगों को निशाना बनाया करता था.

Advertisement

आरोपियों के बैंक खाते हुए सील

पुलिस ने जांच के दौरान मिले इनके बैंक खातों को सील करवा दिया है. आशंका है कि अब तक सैकड़ों लोगो से ठगी की घटनाओं को ये अपराधी अंजाम दे चुके हैं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद से ही मामले की विस्तृत पड़ताल कर रही है.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement