Advertisement

Ghaziabad: 'मां और भाइयों ने गुलफ्सा को जहर का इंजेक्शन लगाया...तड़पा-तड़पाकर मार डाला' बोला दोस्त

गाजियाबाद में एक युवती की लाश उसी के घर में मिली है. परिवार का कहना है कि उसकी सामान्य मौत हुई है, जबकि उसके दोस्त समीर का आरोप है कि लड़की की मां और भाइयों ने उसकी बेरहमी से हत्या की है. समीर का दावा है कि उसे जहर का इंजेक्शन दिया गया. इससे ही उसकी मौत हुई है.

मौजूद पुलिस और परिजन मौजूद पुलिस और परिजन
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

यूपी के गाजियाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के इस्लामनगर इलाके में एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में उसी के घर में लाश मिली है. युवती का नाम गुलफ्सा और उम्र करीब 20 साल है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई है. 

गौरतलब है कि पुलिस को गुरुवार सुबह युवती की मौत की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस को परिवार ने बताया कि उसकी सामान्य मौत हुई है. इसी बीच इस मामले में युवती के दोस्त समीर की एंट्री हुई. 

Advertisement

दोस्त ने जताया ऑनर किलिंग का शक

समीर ने ऑनर किलिंग का शक जताते हुए पुलिस को सूचना और लिखित शिकायत दी है. उसने कई कॉल रिकॉर्डिंग भी पुलिस को सौंपी हैं. हालांकि, पुलिस ने अभी उसकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है. लेकिन इस सनसनीखेज मामले के खुलासे में जुटी हुई है.

3.30 बजे गुलफ्सा ने समीर को किया फोन

युवती के दोस्त समीर ने पुलिस को बताया, "उसकी फ्रेंड गुलफ्सा को उसकी मां और दो भाइयों ने जहर का इंजेक्शन लगाकर तड़पा-तड़पाकर मौत के घाट उतार दिया है. गुलफ्सा ने उसे बताया था कि परिवार उस पर शक करता है. बुधवार को उसने मुझे फोन करके बचाने की गुहार भी लगाई थी. गुरुवार सुबह करीब 3.30 बजे गुलफ्सा ने उसे फोन किया और बताया कि मां और भाई उसे मार देंगे. इसके कुछ देर बाद ही हत्या कर दी गई". 

Advertisement

10.30 बजे पुलिस को मिली सूचना

पूरे मामले में गाजियाबाद एसपीसिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह 10.30 बजे पुलिस को 20 साल की लड़की का शव उसी के घर में पड़े होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंची टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की गहनता से जांच की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement