Advertisement

लव जिहाद का हैरतअंगेज केस: शादी के 8 साल बाद खुला पति का राज, सन्न रह गई पत्नी

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक हिंदू महिला से मुस्लिम लड़के ने नाम बदल कर पहले प्यार किया, फिर शादी कर ली. आठ साल तक दोनों साथ रहे, लेकिन पत्नी को उसके धर्म के बारे में भनक तक नहीं लगा. लेकिन अब उसका राज खुल चुका है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

गाजियाबाद में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गाजियाबाद में लव जिहाद का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है.
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:53 PM IST

हिंदू लड़कियों को अपने प्यार के जाल में फंसाकर धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आते रहते हैं. हिंदू संगठन लव जिहाद के खिलाफ लगातार मुखर रहते हैं. विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' की रिलीज के बाद तो इस मुद्दे पर नए सिरे से बहस छिड़ गई थी. इसके बावजूद इस तरह के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली से सटे गाजियाबाद में सामने आया है. लेकिन लव जिहाद और धर्मांतरण से जुड़ा ये केस दूसरों से बहुत अलग है. इस मामले में हैरानी की बात ये है कि पीड़ित महिला को शादी के आठ साल बाद पता चला कि उसका पति हिंदू नहीं है. राज खुल जाने के बाद आरोपी पति उस पर धर्मांतरण का दबाव बनाने लगा. 

Advertisement

महिला के दो बच्चे हैं. इसके बावजूद उसने धर्म परिवर्तन से साफ इंकार कर दिया. ससुराल वालों ने ज्यादा दबाव बनाया तो वो घर छोड़कर दूसरी जगह रहने लगी. लेकिन पति अपनी मां और भाई के साथ वहां भी आ धमका. उसके साथ मारपीट की गई. इसके बाद महिला ने लोकल थाने में शिकायत दर्ज करा दिया. सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई. आरोपी पति को अगले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया. ये मामला गाजियाबाद के थाना शालीमार गार्डन इलाके का है. आरोपी पति रिकी उर्फ नावेद दिल्ली के वजीराबाद का रहने वाला है. पीड़ित महिला का नाम अर्चना है. दोनों ने साल 2015 में शादी की थी. इसके बाद आठ साल तक साथ रहे. इस दौरान दो बच्चे भी हुए.

अर्चना के मुताबिक, आरोपी से उसकी मुलाकात शादी के कुछ महीने पहले ही हुई थी. उसने अपना नाम रिकी बताया था. दोनों के बीच प्यार हो गया, तो परिजनों की सहमति पर उसने उसके साथ शादी कर ली. इसके बाद दोनों दिल्ली के वजीराबाद में ही साथ रहने लगे. इस बीच पांच साल के अंदर उनके दो बच्चे भी हो गए. इसी बीच अर्चना को जब अपने पति का राज पता चला तो वो सन्न रह गई. रिकी मुस्लिम है. उसका असली नाम नावेद है. उसने शुरू में इसका विरोध किया, लेकिन बच्चों की वजह से चुप हो गई. इसका फायदा उठाकर नावेद उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. कई बार घर मौलवी को लाकर धर्म बदलवाने की कोशिश की, लेकिन उसने विरोध कर दिया.

Advertisement

इसके बाद उसके ससुराल वाले उसे परेशान करने लगे. उसकी सास गुलनाज और जेठ जावेद इसमें नावेद का साथ दिया करते थे. आखिरकार परेशान होकर अर्चना अपने बच्चों को लेकर गाजियाबाद के शालीमार गार्डन के छाबड़ा कालोनी में चली आई. वहां अपने रिश्तेदारों के बीच रहने लगी. लेकिन नावेद उसे परेशान करने वहां भी पहुंच जाता. 19 नवंबर को वो कुछ लोगों के साथ आया और पत्नी के साथ जमकर मारपीट की, जिसके पीड़िता ने शालीमार गार्डन थाने में पति और ससुरालवालों के खिलाफ शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दहेज प्रतिषेध अधिनियम और धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनय के तहत के केस दर्ज किया है. आरोपी के भाई ने भी हिंदू लड़की के साथ शादी की है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में सक्रिय हुए लव जिहादी, ये सनसनीखेज मामले गवाह हैं!

गाजियाबाद में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मामले 

गाजियाबाद में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहां इस मामले में कई रैकेट काम कर रहे हैं. इसी साल जुलाई की बात है. पुलिस ने एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश किया था, जो लोगों के धर्म परिवर्तन कराने का काम करता था. वो लोग पहले हिंदू लड़कों को मुस्लिम बनाते, फिर उनसे हिंदू लड़कियों को अपनी जाल में फंसाकर लव जिहाद के लिए उकसाते थे. इस रैकेट का पता तब चला, जब गाजियाबाद के खोड़ा थाने में 25 साल की एक लड़की का पिता पहुंचा. उन्होंने बताया कि उनकी बेटी पिछले कुछ समय से अजीब व्यवहार कर रही है. उसकी गतिविधि बेहद संदिग्ध लग रही हैं. वह घर के अंदर हिजाब पहनना शुरू कर चुकी है. घर में नमाज पढ़ रही है.

Advertisement

ऐसे चल रहा था धर्म परिवर्तन कराने वालों का रैकेट

यहां तक कि घर के लोगों से इस्लाम अपनाने को कहती है. शिकायत मिलते ही गाजियाबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी. पुलिस ने जब लड़की के मोबाइल की जांच की तो पता चला कि लड़की ने 6 अप्रैल को राहुल उर्फ राहिल से निकाह कर लिया था. वो नोएडा के कॉल सेंटर में काम करती थी. राहिल भी वहीं काम करता था. पूछताछ में परिवार वालों ने पुलिस को यह भी बताया कि लड़के ने शुरू में बेटी को अपना नाम राहुल अग्रवाल बताया था. इसके बाद पुलिस ने खोड़ा थाने में एफआईआर दर्ज की और राहुल को गिरफ्तार कर लिय. उसने पूछताछ में बताया कि साल 2017 में उसने मोहम्मद अब्दुल्ला उर्फ सौरभ खुराना से मिलने के बाद इस्लाम धर्म अपनाया था. अब्दुल्ला ने अलीगढ़ से बीडीएस की पढ़ाई की थी.

पीड़िता से कहा- इस दुनिया से बेहतर जन्नत है

इसके साथ ही देवबंद से आलिम की तालीम ले रहा था. पुलिस ने अब्दुल्ला को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि साल 2014 में उसने अलीगढ़ में पढ़ने के दौरान इस्लाम कबूल किया था. इसके बाद उसने दूसरे छात्रों को टारगेट करना शुरू किया. उन्हें इस्लाम की अच्छाइयां और उनके धर्म की कमियां गिनाने शुरू कर दी. उसे राहुल को धर्म परिवर्तन कराकर राहिल बना दिया. उसे अन्य लड़के और लड़कियों को टारगेट करने के लिए कहने लगा. अब्दुल्ला न सिर्फ गाइड करता था बल्कि उस पर नजर भी रखता था. राहिल ने पीड़िता को अपनी जाल में फंसा लिया. उससे कहा कि इस दुनिया से बेहतर जन्नत है. यही बात पीड़िता अपने परिजनों से कहने लगी. तब जाकर उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी थी.

इनपुट- गाजियाबाद से मयंक गौड़

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement