Advertisement

गाजियाबाद पुलिस ने महज 7 घंटे में पकड़े ठग, जब्त किए 2 कार और 2.80 लाख

जम्मू-कश्मीर के एक बिजनेसमैन को गाजियाबाद में ठगों ने पुरानी कार बेचने के लिए बुलाया और डील तय होने के बाद बिजनेसमैन से पैसे लेकर कार के साथ रफूचक्कर हो गए.

पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार किया पुलिस ने ठगों को गिरफ्तार किया
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद ,
  • 10 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:05 PM IST
  • OLX पर सस्ती कार बेचने का झांसा देकर ठगों ने लोनी बुलाया
  • 2.80 लाख में डील तय , पैसे लेकर कागज देने के बहाने भागे ठग
  • शिकायत पर लोनी पुलिस ने चंद घंटों में 5 ठगों को गिरफ्तार किया

गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके में पुलिस ने ऐसे ठगों को दबोचा हैं जो ओएलएक्स (OLX) पर पुरानी गाड़ी बेचने का झांसा देकर दूसरे राज्यों के लोगों को ठगा करते थे. पुलिस ने महज 7 घंटे में ठगी का खुलासा करते हुए जम्मू-कश्मीर के युवक के पैसे वापस कराए और 5 ठगों को गिरफ्तार किया तो युवक ने कहा- यूपी पुलिस थैंक यू.

Advertisement

अब तक आपके सामने OLX और ऑनलाइन चलने वाले ऐप्स पर ठगी के बहुत से मामले सामने आए होंगे, पर यह मामला कुछ अलग है.

गाजियाबाद के थाना लोनी इलाके में कुछ ठगों ने जम्मू के राजौरी इलाके के एक व्यवसायी लतीफ अहमद जो कि दिल्ली में अपने बिजनेस के सिलसिले में आते-जाते रहते थे, को OLX पर सस्ती कार बेचने का झांसा देकर लोनी के शिव विहार इलाके के निकट एक कॉलोनी में बुला लिया वहां उन्हें कार दिखाई गई और 2,80,000 रुपये में डीलिंग तय की गई. कार को देखकर व्यवसायी पैसे देने को तैयार हो गया.

इसे भी क्लिक करें --- 27 घंटे में सुलझी राजौरी गार्डन में मासूम की मर्डर मिस्ट्री, इस वजह से रिश्तेदारों ने किया था कत्ल

कागज देने के बहाने ठग हुए रफूचक्कर

लेकिन ठगों ने कार के कागज घर पर होने की बात कहकर उसे अपने साथ घर चलने की बात कही. रास्ते में ठगों ने योजना के मुताबिक अपने कुछ साथियों को पुलिस की जैसी वर्दी में खड़ा कर रखा था, जब वर्दीधारी ठगों ने कार को रोकने का इशारा किया और कागज की मांग की तो ठगों ने बातों में लगाकर जम्मू के व्यवसायी को गाड़ी से उतरवा लिया. इस बीच ठग ₹280000 और गाड़ी लेकर फरार हो गए और उसके साथी ठग जो वर्दी में थे वह गाड़ी का पीछा करने का बहाना करके वहां से निकल लिए.

Advertisement

जम्मू के व्यवसायी को कुछ देर में सारा मामला समझ में आया और माजरा समझने के बाद उसे लगा कि वह ठगा जा चुका है. वह मदद के लिए नजदीकी पुलिस चौकी पहुंचा जहां उसने अपनी शिकायत दर्ज कराई और ठगी करने वालों का हुलिया तथा तरीका बताया.

बरामद की गई कार

गाजियाबाद की लोनी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना के बाद महज 7 घंटे में ठगों को गिरफ्तार कर लिया और पीड़ित के पैसे वापस किए. पुलिस ने गिरफ्तार ठगों से एक स्विफ्ट कार, एक क्रेटा कार के साथ ही 2.80 लाख की ठगी गई रकम भी बरामद कर लिया.

'थैंक्यू यूपी पुलिस'

जम्मू-कश्मीर से आए व्यवसायी ठगों के झांसे में आ ही गए थे लेकिन शायद उनकी किस्मत अच्छी थी कि लोनी पुलिस ने इनकी शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए इनके पैसे वापस दिलवा दिए और घटना को अंजाम देने वाले 5 शातिर ठगों सैफू, राजा, जाहुल, अभिषेक, फकरुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया.

इन शातिरों का निशाना बने जम्मू-कश्मीर के युवक का कहना है कि उसने पुलिस तो बहुत देखी पर यूपी पुलिस का ऐसा अंदाज पहली बार देखा. जहां पुलिस ने खाने-पीने से लेकर उसके रहने का भी इंतजाम किया और उससे पैसे नहीं होने पर कुछ पैसे मदद के तौर पर देने की पेशकश भी की. यूपी पुलिस का यह रवैया देखने के बाद युवक ने यूपी पुलिस को धन्यवाद भी कहा. युवक का कहना है यूपी पुलिस जैसी कोई पुलिस नहीं थैंक्यू यूपी पुलिस.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement