Advertisement

गाजियाबाद: तमंचा लेकर बन रहा था 'डॉन', वीडियो वायरल होने के बाद हुआ गिरफ्तार, IPS ने ली ऐसे चुटकी

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में सोशल मीडिया पर अवैध तमंचों के साथ वीडियो डालकर एक युवक जेल पहुंच गया. वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आईपीएस इराज राजा ने युवक की गिरफ्तारी पर चुटकी ली है.

तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा युवक को भारी. तमंचे के साथ फोटो खिंचवाना पड़ा युवक को भारी.
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 19 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 2:59 PM IST
  • तमंचों के साथ ली अलग-अलग तस्वीर
  • सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
  • गिरफ्तारी के बाद युवक ने मांगी माफी

सोशल मीडिया पर हिट होने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. कुछ तरीके ऐसे होते हैं जो वीडियो बनाने वाले को हवालात तक की सैर करा देते हैं. ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में लोनी इलाके से आया है. लोनी में एक युवक को सोशल मीडिया पर तमंचों के साथ वीडियो बनाना भारी पड़ गया.

सोशल मीडिया पर डॉन बनने की हसरत रखने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अब बेचारा युवक पुलिस से कह रहा है कि मैं डॉन नहीं बनना चाहता हूं. मैं एक आम आदमी की जिंदगी जीना चाहता हूं. गलती हो गई.

Advertisement

दरअसल लोनी में रहने वाले रितिक मलिक ने अपने हाथ में तमंचा लेकर एक वीडियो बनाया था. सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही वीडियो वायरल हो गया. वीडियो में एक बैकग्राउंड म्यूजिक बज रहा है, जिसमें कुछ लोग पूछ रहे हैं क्या बनना चाह रहे हो, क्यों इतनी हत्याएं कर रहे हो. इस सवाल के जवाब में एक आदमी कहता है कि मैं इतनी हत्याएं इसलिए कर रहा हूं क्योंकि मुझे नाम चाहिए. लोग पूछते हैं कि क्या नाम चाहिए. तो शख्स जवाब देता है कि बस डॉन बनना है मुझे. पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश का.

UP: गाजियाबाद में महिला ने अपने दो बच्चों की गला दबाकर की हत्या, फिर सुसाइड किया

वीडियो में लगाई थी अपनी तस्वीरें

वीडियो में शख्स ने तस्वीरें अपनी लगाई हैं. तमंचों के साथ युवक ने अलग-अलग तरीके से पोज दिया है. दोनों हाथों में तमंचे लेकर फोटो डालना युवक को बेहद भारी पड़ा और पुलिस ने जमकर क्लास लगाई. अब लोग तरह-तरह से चुटकी ले रहे हैं. 
 

Advertisement

IPS अधिकारी ने ली चुटकी

गाजियाबाद पुलिस से एसपी इराज राजा ने भी मामले पर ट्वीट कर गाने के जरिए चुटकी ली है. इराज रजा ने ट्वीट के जरिए कहा है कि राहों में उनसे मुलाकात हो गई, जिससे डरते थे वही बात हो गई. एक और महापुरुष तमंचे के प्रेम में पहुंच गए जेल. खैर गलती मान ली यही बड़ी बात है. आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

 

क्या बोल रहे सोशल मीडिया यूजर्स?

आईपीएस अधिकारी के इस ट्वीट के बाद यूजर्स के भी खूब कमेंट आ रहे हैं. एक शख्स ने लिखा है कि यह उन लोगों के लिए सबक है, जो आए दिन सोशल मीडिया पर हथियार लेकर खुद को डॉन समझते हैं. वहीं एक शख्स ने चुटकी लेते हुए लिखा कि भूल गया सबकुछ, याद नहीं अब कुछ, बस इतनी सी बात नहीं भूला कि यह है यूपी पुलिस. एक अन्य शख्स ने ट्विटर पर लिखा कि यह यूपी पुलिस का सराहनीय प्रयास है, लेकिन ऐसा करते हुए किसी बड़े अपराधी को दिखाना चाहिए, जिससे जनता की ओर सकारात्मक संदेश जाए.

यह भी पढ़ें-

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement