Advertisement

UP: ...गलती से खुल गया दूसरे का लॉकर, महिला के 70 लाख के गायब गहनों पर मचा बवाल

गाजियाबाद के नेहरू नगर में पीएनबी के लॉकर से 70 लाख रुपये के गहने गायब होने के मामले में नया खुलासा हुआ है. जिस महिला ने गहने गायब होने का आरोप लगाया था, उसने गलत लॉकर तुड़वा दिया था.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST
  • प्रियंका ने गहने गायब होने का लगाया था आरोप
  • प्रियंका ने जल्दबाजी में गलत लॉकर तुड़वा दिया था

ग़ाज़ियाबाद के पीएनबी के लॉकर में रखे 70 लाख के जेवर सुरक्षित मिले हैं. जी हां, पीएनबी की नेहरू नगर शाखा में 70 लाख रुपये के जेवर चोरी होने के मामले में बेहद नाटकीय पहलू सामने आया है. दरअसल, लॉकर धारक महिला ने दूसरी सीरीज के लॉकर को अपना लॉकर समझ कर खोलने की कोशिश की थी.

इसमें उसकी चाबी नहीं लग पा रही थी, जिसके बाद पुलिस ने को लॉकर तोड़ा तो उस लॉकर में जेवरात मौजूद नहीं थे. इस पूरे मामले में जब जांच शुरू की गई तो पुलिस ने महिला के असली लॉकर को खुलवाया, जिससे पता चला कि उसमें महिला के 70 लाख रुपए के जेवर रखे हुए हैं. महिला ने अपना लॉकर समझकर किसी दूसरे का लॉकर तोड़वा दिया था.

Advertisement

गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में बैंक अधिकारियों की भी लापरवाही सामने आई है, इसके चलते किसी अन्य व्यक्ति का लॉकर तोड़ दिया गया. बैंक अधिकारियों को ग्राहकों के नंबर के हिसाब से लॉकर आवंटित किए जाते हैं, इस मामले में वैसा नहीं किया गया था.

क्या है पूरा मामला

3 मार्च को गाजियाबाद की अशोक नगर इलाके निवासी प्रियंका गुप्ता नाम की एक महिला, जिनका खाता पिछले 20 वर्षों से सिहानी गेट थाने के अंतर्गत आने वाले नेहरू नगर इलाके में पंजाब नेशनल बैंक की एक शाखा में खुला हुआ था. पिछले 20 वर्षों से प्रियंका का विश्वास पंजाब नेशनल बैंक के साथ जुड़ा हुआ था.
 
प्रियंका गुप्ता ने इसी बैंक के लॉकर में अपने कीमती ज्वेलरी को रखा था, जिसकी कीमत लगभग 70 लाख की बताई जा रही है . 2019 में उसने लॉकर को आखिरी बार उपयोग किया था, जिसके बाद जब दिसम्बर 2021 में प्रियंका गुप्ता ने लॉकर खोलने के लिए बैंक में संपर्क किया तो उनका लॉकर नहीं खोला जा सका क्योंकि उसमें उनकी चाबी नहीं लग रही थी.

Advertisement

इसके बाद बैंक कर्मचारियों और मैनेजर द्वारा उन्हें एक नंबर देकर यह कह कर भेज दिया गया कि शीघ्र ही आप को सूचित किया जाएगा. लगातार दो तीन बार संपर्क करने पर भी जब प्रियंका गुप्ता को जवाब नहीं मिला तो उन्होंने इस लॉकर को तुड़वाने का फैसला लिया था. इसके बाद बैंक कर्मचारियों की मौजूदगी में इस लॉकर को तोड़ा गया.

जब लॉकर टूटा तो प्रियंका गुप्ता के होश उड़ गए. लॉकर में रखा हुआ उनका कीमती सामान गायब था. केवल पीले पीले कपड़े में लिपटा हुआ कुछ सामान बचा हुआ था. लॉकर में रखी गई करीब 70 लाख रुपये के गहने गायब थे. इसके बाद पीड़ित प्रियंका गुप्ता ने गाजियाबाद के सिहानी गेट थाने में अपनी शिकायत दर्ज करवाई थी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement