Advertisement

प्राइवेट पार्ट के पास धमाके में हुई थी शख्स की मौत, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घायल शख्स को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का नाम नाटू उर्फ अफजल अंसारी बताया है. मजाक-मजाक में पीछे से आकर नाल से धमाका करने वाला युवक प्रदीप है.

प्राइवेट पार्ट के पास धमाके में अफजल नाम के शख्स की मौत हो गई थी. (फोटो: आज तक) प्राइवेट पार्ट के पास धमाके में अफजल नाम के शख्स की मौत हो गई थी. (फोटो: आज तक)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 14 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:03 PM IST

गाजियाबाद में दिवाली वाली रात एक युवक द्वारा पाइप में बारूद भरकर आतिशबाजी के कारण शख्स की मौत मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है. घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है.

साहिबाबाद पुलिस ने बताया कि झंडापुर इलाके में दिवाली वाली रात प्रदीप (25) नाम के युवक ने लोहे की नाल में बारूद भरकर अफजल उर्फ नाटू (40) नामक के शख्स के पिछले प्राइवेट पार्ट के पास फायर कर दिया, जिसमें गंभीर रूप से घायल होने के चलते उसकी मौत हो गई.

Advertisement

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दो शख्स हाथ में थैली लिए बातचीत कर रहे हैं. तभी पीछे से अचानक एक युवक आता है और बातचीत कर रहे दोनों व्यक्तियों में से एक के पीछे जाकर नाल में भरी बारूद से धमाका करता है. इसके बाद शख्स जमीन पर गिर जाता है. वहां मौजूद लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.

पीड़ित-आरोपी एक-दूसरे को पहले से जानते थे

पुलिस ने घायल शख्स को एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मृतक का नाम नाटू उर्फ अफजल अंसारी बताया है. मजाक-मजाक में पीछे से आकर नाल से धमाका करने वाला युवक प्रदीप है. साहिबाबाद क्षेत्र के अपर पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि पीड़ित और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे.

Advertisement

धमाके में अफजल के जांघ की नस फट गई थी

चूंकि मामला अलग-अलग धर्म के मानने वालों का है, इसलिए किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इलाके में पुलिस बल तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि धमाके के कारण अफजल की जांघ की नस फट गई थी. घटना में गंभीर रूप से घायल अफजल के शरीर से काफी खून बह चुका था. यही उसकी मौत का कारण बना.

पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है

पुलिस ने पीड़ित के शव का पोस्टमार्टम कराया है. पीड़ित के परिजनों के अनुसार इस घटना में कुल तीन युवक शामिल थे, जिनके खिलाफ शिकायत दर्ज हो गई है. पुलिस अन्य दो आरोपियों की तलाश में जुटी है. मृतक के परिजनों का साफतौर पर आरोप है कि दबंग किस्म के युवकों ने उनके बेटे की हत्या की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement