Advertisement

गाजियाबाद: मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने युवक को घेरकर मारी गोली, मौके पर हुई मौत

गाजियाबाद के लोनी में 35 साल के एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था. फिलहाल पुलिस हत्या की जांच और हत्यारों की पकड़ने की कोशिशों में जुट गई है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है.

घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस (फोटो आजतक) घटनास्थल का मुआयना करती पुलिस (फोटो आजतक)
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद ,
  • 11 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:50 AM IST
  • लोनी में युवक की गोली मारकर हत्या
  • हत्या से इलाके में मची अफरा-तफरी
  • पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी

गाजियाबाद के लोनी कोतवाली के प्रेम नगर कॉलोनी में देर रात अचानक उस वक्त भगदड़ मच गई. जब बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. जैसे ही इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आनन-फानन में इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने खून से लथपथ जमीन पर पड़े युवक को अस्पताल पहुंचाया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

लोनी कोतवाली के प्रेम नगर कॉलोनी में 35 साल के नादिर उर्फ सोनू की मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सोनू को गंभीर हालात में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.  

मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने घेरकर मारी गोली 

बताया जा रहा है कि सोनू प्रेम नगर कॉलोनी में बैठा हुआ था. जैसे ही बाइक पर सवार हमलावर मौके पर पहुंचे तो सोनू उन्हें देखकर अपनी जान बचाने के लिए भाग निकला. लेकिन बाइक सवार बदमाशों ने उसे घेरते हुए गोलियों से भून कर मौत के घाट उतार दिया. 

युवक की मौके पर ही हुई मौत 

इस पूरे मामले की जानकारी जब पुलिस के आला अधिकारियों को मिली तो मौके पर पहुंचे. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन ने बताया कि  पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक सवार युवकों ने एक शख्स को गोली मार दी है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हालत में सोनू को अस्पताल पहुंचाया.

Advertisement

पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी 

पुलिस का कहना है कि मृतक सोनू भी अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहता था क्योंकि वो दिल्ली में एक बार जेल जा चुका है. दिल्ली में सोनू पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. एसपी नीरज कुमार का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और सोनू के हत्यारों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई हैं. जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़े

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement