Advertisement

गाजियाबादः पिता ने जमीन बेचने के लिए किया एग्रीमेंट, नाराज बेटे ने सुपारी दे करवा दिया कत्ल

मृतक उम्मेद उर्फ टीटू अपनी संपत्ति को बेचना चाहता था जिसका उसका ही बेटा विकास चौधरी खुलकर विरोध कर रहा था. इसी कारणवश उसने इस घटना को अंजाम दिया. हत्या उस समय की गई जब बीते बुधवार रात मृतक अपने घर सोने पहुंचा था.

गाजियाबाद में पिता की हत्या का आरोपी दोस्तों संग गिरफ्तार (फोटो-आजतक) गाजियाबाद में पिता की हत्या का आरोपी दोस्तों संग गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद ,
  • 12 जून 2021,
  • अपडेटेड 9:40 AM IST
  • पुत्र को पिता के अवैध संबंधों से था एतराज
  • आरोपी बेटा और उसके दो साथी गिरफ्तार
  • कत्ल में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद
  • जमीन बेचना चाह रहा था पिता

गाजियाबाद के मोदीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम खंजरपुर में 2 दिन पहले घर में सोते हुए एक शख्स की ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना का खुलासा शुक्रवार को कर दिया गया. मृतक के अपने ही बेटे ने ही उसकी हत्या को अपने दो साथियों के साथ मिलकर की थी.

पुलिस ने हत्यारोपी पुत्र और उसके दोनों दोस्तों को गिरफ्तार कर हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है. हत्या में इस्तेमाल हथियारों को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

Advertisement

इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी देहात ईरज राजा ने बताया 2 दिन पहले पेशे से किसान उम्मेद उर्फ टीटू नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके खुलासे के लिए पुलिस की तरफ से टीमें बनाई, दबिश दी गई. मामले की तफ्तीश से पड़ताल की गई. हत्या के इस मामले में पुलिस की जांच के बाद जब इस मामले के तथ्य सामने आए तो वो हैरान करने वाले थे.

मृतक टीटू का पुत्र विकास चौधरी ही अपने पिता का हत्यारा निकला. उसने अरुण उर्फ मोती और भानु नाम के अपने दो साथियों को पिता की हत्या की सुपारी दी और उसका कत्ल करवा दिया.

गाजियाबाद एसपी देहात ईरज राजा ने बताया कि पुलिस की जांच में हत्या का कारण मृतक पिता के अवैध संबंध और संपत्ति को लेकर विवाद था. 

Advertisement

इसे भी क्लिक करें --- भीलवाड़ा में नकाबपोश लुटेरों का प्रॉपर्टी डीलर पर हमला, दिन दहाड़े 18 लाख लूटकर हुए फरार

मृतक उम्मेद उर्फ टीटू अपनी संपत्ति को बेचना चाहता था. उसने जमीन बेचने के लिए एग्रीमेंट करवाया. उसका बेटा विकास चौधरी इसका खुलकर विरोध कर रहा था. इसी कारणवश इस घटना को अंजाम दिया. हत्या उस समय की गई जब बीते बुधवार रात मृतक अपने घर सोने पहुंचा था. उसी समय आरोपियों ने उसे कई गोली मारी थी और फरार हो गए.

पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में इस्तेमाल एक पिस्टल और एक तमंचा और 1 कारतूस बरामद किया है. हत्या के लिए मृतक के बेटे द्वारा अपने बेटे को दिए गए 75 हजार की रकम भी आरोपियों से बरामद की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement