Advertisement

गाजियाबाद: बदमाशों ने 45 मिनट में दिया लूट की तीन वारदातों को अंजाम, पुलिस के हाथ खाली

बदमाशों ने थाना कविनगर के अलग-अलग इलाके में महज 45 मिनट में लूट की 3 वारदात को अंजाम दिया.

बदमाश 45 मिनट में लूट की 3 वारदात को अंजाम देकर फरार (सांकेतिक तस्वीर) बदमाश 45 मिनट में लूट की 3 वारदात को अंजाम देकर फरार (सांकेतिक तस्वीर)
तनसीम हैदर
  • गाजियाबाद,
  • 23 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 6:53 PM IST
  • गाजियाबाद में बदमाशों का खौफ
  • कार सवार बदमाशों ने दिया लूट को अंजाम
  • 45 मिनट में तीन बड़ी वारदात, बदमाश फरार

गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्होंने थाना कविनगर के अलग-अलग इलाके में शुक्रवार को महज 45 मिनट में लूट की तीन वारदातों को अंजाम देकर फररा हो गए. घटना के बाद लोगों के बीच दहशत है. 

यहां देखें- आजतक LIVE TV

जिले के पॉश इलाके राजनगर में एक बुजुर्ग महिला सुलोचना देवी से बदमाशों ने हथियारों के बल पर सोने के कड़े लूट लिये. बदमाश अपने साथ ज्वेलरी काटने वाला कटर लेकर आये थे. पीड़ित बुजुर्ग महिला और उनके बेटे ने बताया कि सुबह मॉर्निंग वॉक के दौरान कार सवार बदमाश आये और बुजुर्ग महिला को गन प्वाइंट पर लेकर उनके हाथ में पहने सोने के कड़े, ज्वेलरी कटर से काटकर लूट लिए और फिर फरार हो गए.

Advertisement

कुछ ऐसी ही घटना कविनगर बी ब्लॉक में भी हुई. यहां के निवासी और पेशे से प्रॉपर्टी डीलर रमित कोहली मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, इस दौरान बदमाशों ने उनसे गन पॉइंट पर सोने का कड़ा लूट लिया.

वहीं कविनगर थाना क्षेत्र के ही सी ब्लॉक में बीडीएच स्टोर के पास एक निजी कम्पनी में कार्यरत रचिन सपरा से भी लूटपाट की गई. इस दौरान पुलिस के भी हाथ पैर फूल गए, जहां पुलिस को एक लूट की सूचना मिल रही थी वहीं दूसरी तरफ बदमाश और वारदातों को अंजाम दे रहे थे.

इससे पहले बीते सोमवार सुबह भी विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार इलाके में निजी स्कूल की महिला प्रिंसिपल के साथ भी सड़क पर कार सवार बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस का कहना है कि शहर में लूट कर रहे कार सवार बदमाशों के कुछ क्लू मिले हैं और पुलिस जल्द ही कार सवार गैंग को दबोच लेगी.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement