Advertisement

Ghaziabad : हवाई फायरिंग कर धमकी देने वाले 2 गिरफ्तार, SP बोले- इनसे ज्यादा पीतल है हमारे पास...

गाजियाबाद के लोनी का एक वीडियो करीब 10 दिन पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो में कुछ युवक गोली चलाकर क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने की बात कह रहे थे. इस मामले में हिंदू युवा वाहिनी ने शिकायत की थी.

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर शेयर की दो आरोपियों की तस्वीर गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर शेयर की दो आरोपियों की तस्वीर
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:30 PM IST
  • हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन
  • मामले में बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस

गाजियाबाद के लोनी में एक वीडियो सामने आया था, जिसमें कुछ युवक गोली चलाकर लोनी में कर्फ्यू लगाने की धमकी दे रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू युवा वाहिनी ने पुलिस से इस मामले में शिकायत कर आरोपी युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी. वहीं युवकों की गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद एसपी देहात ने ट्वीट कर कहा कि हमारे पास ज्यादा पीतल है लेकिन ऐसे लोगों के लिए सलाखें ही काफी हैं. 

Advertisement

10 दिन पहले वायरल हुआ था वीडियो

पुलिस ने मामले की पड़ताल की तो पता चला है कि वीडियो करीब 10 दिन पुराना है, जो लोनी के गोरी पट्टी मोहल्ले में रहने वाले युवकों ने बनाया है. हिंदू युवा वाहिनी की शिकायत मिलने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने मु.अ.स 362/22 धारा 505 के तहत केस दर्ज कर टोली मोहल्ला में रहने वाले आदिल पुत्र दिलशाद और शाकिब पुत्र शाहिद को गिरफ्तार कर लिया है. अब पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.

 

एसपी देहात के ट्वीट पर चर्चा तेज

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद गाजियाबाद एसपी देहात ईराज राजा ने एक ट्वीट कर दिया, जिसको लेकर चर्चा होने लगी है. उन्होंने मामले में गिरफ्तार दो आरोपियों की फोटो को टैग कर ट्वीट में लिखा कि इनसे ज्यादा पीतल हमारे पास है, लेकिन इनके लिए हमारी लोहे की सलाखें ही काफी हैं. ऐसे निकम्मो पर पीतल क्यों बर्बाद करना.

Advertisement

'ट्वीट इसलिए किया ताकि ऐसे वीडियो न बनें'

गजियाबाद एसपी देहात ईराज राजा से जब उनके ट्वीट पर सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि गाजियाबाद पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये यह मैसेज देने की कोशिश की है कि इस तरह का वीडियो बनाना गलत है. इससे कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है और ऐसे पोस्ट शेयर करने वाले लोगों से पुलिस सख्ती से निपटेगी. ज्यादा लोगों तक यह जानकारी पहुंचे इसलिए ऐसा ट्वीट किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement