Advertisement

Kanpur News: 'छेड़छाड़, किडनैपिंग...' कांग्रेस के पूर्व विधायक के भतीजे पर छात्रा ने लगाए संगीन आरोप

UP Kanpur News: पीड़िता का कहना है कि उसे कांग्रेस के पूर्व विधायक सोहेल अंसारी का भतीजा फिरोज परेशान करता है. उसने फिरोज पर छेड़छाड़, मारपीट और अपहरण करने का आरोप लगाया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
रंजय सिंह
  • कानपुर,
  • 04 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:09 PM IST
  • पूर्व MLA के भतीजे पर लगे गंभीर आरोप
  • पीड़ित लड़की ने रो-रो कर सुनाया 'दुखड़ा'

UP News: उत्तर प्रदेश के कानुपर में कांग्रेस के पूर्व विधायक सोहेल अंसारी के भतीजे फिरोज पर एक लड़की ने गंभीर आरोप लगाए हैं. लड़की ने फिरोज पर छेड़छाड़ और अपहरण आरोप लगाए हैं. पुलिस कमिश्नर ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.  

पीड़िता कानपुर के रेल बाजार इलाके में रहती है. उसने एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह रोते हुए कानपुर कैंट के कांग्रेस के पूर्व विधायक सोहेल अंसारी के भतीजे फिरोज पर गंभीर आरोप लगाते हुए दिखती है. पीड़िता के मुताबिक, ‘जब वह बोर्ड एग्जाम देने जा रही थी तो फिरोज ने मुझे कार से किडनैप करने का प्रयास किया था.‘ मामले में उसने रेल बाजार पुलिस पर भी आरोपियों से मिलीभगत जैसे गंभीर आरोप लगाए. 
 
पीड़िता का कहना है कि उसे फिरोज बहुत परेशान करता है. थाने में भी उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. शिकायत करने के बाद मंगलवार शाम को फिरोज ने उसे रोक कर उसे जाने से मारने की धमकी दी. जब वह बोर्ड एग्जाम देने स्कूल जा रही थी. तब भी फिरोज उसे रास्ते में रोक कर परेशान करता था. इस मामले में पूर्व विधायक सोहेल अंसारी ने भी कोई मदद नहीं की. कल भी ऐसी ही हरकत उसके साथ हुई. इस दौरान फिरोज के साथ दो-चार और लोग थे. असद उल्लाह और फिरोज असद भी हमें परेशान करते हैं.

Advertisement

इसके बाद, फिरोज का एक वीडियो वायरल हुआ. जिसमें वह लाल रंग की शर्ट पहने हुए दिखता है. इस वीडियो में दिखता है कि कैसे वह पीड़िता की मां से झगड़ता है. वह पीड़िता की मां के साथ गाली-गलौज भी करता है. यह वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने मामले में जांच के बाद कार्रवाई करने का आदेश दिया है.  

पीड़िता ने रेलबाजार थाने की पुलिस पर फिरोज के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है. जब इस बारे में थानेदार से पूछा गया तो उनका कहना था कि उन्हें इस बारे में कुछ नहीं पता है. वह भी तब जब खुद कमिश्नर विजय सिंह मीणा आरोपी फिरोज के खिलाफ जांच करने के आदेश दिए हैं. 

पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीणा ने कहा कि यह मामला संज्ञान में आया है. इसमें जांच करा कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच के आदेश दिए हैं और 2 दिन में जा रिपोर्ट आ जाएगी. आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर जाएगी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement