Advertisement

दिल्ली: चलती ऑटो से गिरी युवती की मौत, साथ सफर कर रहा बॉयफ्रेंड हिरासत में

दिल्ली के सराय काले खां इलाके में चलते ऑटो से संदिग्ध परिस्थितियों में गिरकर युवकी की मौत हो गई. पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड को हिरासत में लिया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. बताया गया है कि घटना से पहले उन दोनों में झगड़ा हुआ था. 

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 26 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • दिल्ली के सराय काले खां की घटना
  • ऑटो में लड़की के साथ था बॉयफ्रेंड
  • पुलिस बॉयफ्रेंड से कर रही पूछताछ  

दिल्ली के सराय काले खां इलाके में एक युवती चलती हुई ऑटो से गिर गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने युवती के बॉयफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. वह युवती के साथ उसी ऑटो में सफर कर रहा था. पुलिस का कहना है कि ऑटो में दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था. 

जानकारी के मुताबिक 20 वर्षीय परमजीत कौर पुत्री विजय कौर निवासी कल्याणपुरी की सराय काले खां इलाके में चलती हुई ऑटो से संदिग्ध हालात में गिर गई. उसे उपचार के लिए दिल्ली के आरके हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और लड़की के परिजन अस्पताल पहुंच गए. पुलिस ने लड़की के परिजनों से पूछताछ के बाद लड़की के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस ने इस मामले में लड़की के बॉयफ्रेंड 21 वर्षीय ऋतिक को मोती बाग से हिरासत में लिया है. 

Advertisement

पुलिस की प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ऋतिक और परमजीत कौर के बीच प्रेम संबंध थे. दोनों ही गुरुवार को आश्रम चौक के पास पार्क में मिले, यहां से वे दोनों पास के ही एक पीजी पहुंचे, जहां कुछ देर तक दोनों रुके भी थे. इसके बाद वे दोनों जब वापस आश्रम चौक आए, तो वहां परमजीत कौर का दूसरा बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मिल गया.

दो बॉयफ्रेंड का मामला

सिद्धार्थ को देखकर ऋतिक ने परमजीत को चांटे जड़ना शुरू कर दिया. यह देख लोगों की भीड़ जुटनी शुरू हो गई. मामला बढ़ता देख ऋतिक ने परमजीत को उसके घर छोड़ने का फैसला ​किया और दोनों ऑटो में बैठ गए. बताया गया है कि ऑटो में भी ऋतिक ने परमजीत को कई बार गाल पर थप्पड़ मारे. गुस्से में आई परमजीत ने अपना मोबाइल ऑटो से बाहर फेंक दिया. इसके बाद वे ऑटो को दोबारा पीछे की ओर लाए और टूटे हुए मोबाइल को सड़क से उठाया. 

Advertisement

ऋतिक और ऑटो ड्राइवर शामुल अली ने बताया कि इसके बाद जब ऑटो नेशनल हाइवे 24 के फ्लाईओवर पर पहुंची, तो परमजीत ऑटो से गिर गई. यह देख ऋतिक परेशान हो गया. उसने सड़क पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हुई परमजीत को ऑटो चालक की मदद से उठाया और पांडव नगर स्थित आरके हॉस्पीटल में भर्ती कराया. इसके बाद परमजीत के परिजनों को घटना की जानकारी दी गई. वहीं डॉक्टरों ने घायल प​रमजीत को मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने ऋतिक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement