Advertisement

जान बचाने के लिए चौथी मंजिल से कूदी लड़की, हमलावार ने दौड़ाकर चाकू से गोदा!

युवती ने हमलावर से बचने के लिए चौथी मंजिल की ऊंचाई से छलांग लगा दी. लेकिन शख्स ने तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और दौड़ाकर उसपर चाकू से कई वार किए.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 10 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 4:22 PM IST
  • चौथी मंजिल से कूदी लड़की
  • हमलावार ने बंधक बनाकर रखा था
  • पुलिस ने किया गिरफ्तार

रूस में एक 20 वर्षीय युवती ने 'बलात्कारी' (Rapist) शख्स से बचने के लिए चौथी मंजिल की ऊंचाई से छलांग लगा दी. लेकिन शख्स ने तब भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और दौड़ाकर उसपर चाकू से कई वार किए. इस हमले में लड़की की जान तो बच गई, लेकिन उसकी खौफनाक कहानी किसी के भी रोंगटे खड़े कर देगी. 

'मिरर यूके' की रिपोर्ट के मुताबिक, युवती को एक बहुमंजिला बिल्डिंग में शख्स द्वारा बंधक बनाकर रखा गया था. उसके साथ दो अन्य लड़कियों को भी उसने अगवा कर रखा था. शख्स का नाम टॉलीबचोन अमीनोव (Tolibchon Aminov) है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अमीनोव की उम्र 28 साल है. 

Advertisement

बंधक बना रेप किया, फिर दौड़ाकर चाकू मारा! 

बताया गया कि अमीनोव एक अपार्टमेंट में रिनोवेशन का काम करने के लिए गया था. इस दौरान वहां मौजूद तीन लड़कियों को उसने बंधक बना लिया. उसने टेप से कुर्सियों में लड़कियों को बांध दिया था. अमीनोव पर लड़कियों की पिटाई और फिर रेप का आरोप लगा. 

इस बीच एक लड़की जान बचाने के लिए चौथी मंजिल पर स्थित अपार्टमेंट से छलांग लगा दी. वह घायल हालत में जमीन पर पड़ी थी. तभी अमीनोव चाकू लेकर नीचे आया और उसपर ताबड़तोड़ कई वार किए. हालांकि, मौके पर आसपास के लोग आ जाने से वह वहां से भाग गया. 

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी मदद से पुलिस ने कुछ ही देर में आरोपी को अरेस्ट कर लिया. अमीनोव को रेप, हत्या के प्रयास और अपहरण का केस दर्ज जेल भेज दिया गया है. वहीं चाकू के हमले में घायल हुई लड़की का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसकी हालत खतरे से बाहर है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement