Advertisement

20 दिन से गायब थी लड़की, Facebook और Instagram पोस्ट देखकर पुलिस ने किया खुलासा

Haldwani Uttarakhand News: हल्द्वानी में तीन सप्ताह से गायब लड़की की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. जांच के दौरान पुलिस ने जब मृतक लड़की के फेसबुक और इंस्टग्राम खंगाला तो पता चला कि उसका किसी यामीन नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था, दोनों अक्सर मिलते भी थे. बीते 3 अगस्त को वह घर से निकली और लापता हुई थी.

हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार (फोटो-आजतक) हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार (फोटो-आजतक)
aajtak.in
  • हल्द्वानी,
  • 01 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:36 AM IST

उत्तराखंड के हल्द्वानी में तीन सप्ताह से गायब लड़की की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. ग्रामीणों ने बीच सड़क जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस पर लापरवाही बरतने के आरोप लगाए. साथ ही चौकी इंचार्ज को निलंबित करने की मांग की. लड़की 3 अगस्त को खड़कपुर क्षेत्र से लापता हुई थी. इस दौरान परिजन लगातार पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे थे. 
 
31 अगस्त को पुलिस को उधम सिंह नगर के किच्छा क्षेत्र में एक लड़की की लाश मिली. पुलिस ने लापता युवती के परिजनों को बुलाकर लाश की शिनाख्त कराई. इस दौरान युवती लाश मिलने की सूचना गांव में फैल गई और थाने के सामने भीड़ जमा हो गई. ग्रामीण पुलिस के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.  

Advertisement

ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस ने समय पर एक्शन लिया होता तो युवती को बचाया जा सकता था.  पुलिस ने मृतक लड़की के फेसबुक और इंस्टग्राम खंगाला तो पता चला कि उसका किसी यामीन नाम के युवक के साथ प्रेम प्रसंग था, दोनों अक्सर मिलते भी थे. बीते 3 अगस्त को वह घर से निकली और लापता हो गई जिसके बाद से ही परिजन लालकुआं कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज कराकर उसकी खोजबीन कर रहे थे.  

इस मामले पर एसपी सिटी हरवंश सिंह ने बताया कि पुलिस की जांच में युवती की मां के मोबाइल नंबर से बातचीत होने का पता चला. परिवार के हर सदस्य से पूछताछ की गई तो उसके प्रेम प्रसंग के बारे में ज्यादा जानकारी हासिल हुई. इसके मोबाइल लोकेश के जरिए पुलिस प्रेमी यामीन तक पहुंची. आरोपी प्रेमी को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की गई. तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. इस हत्या में शामिल उसके दोस्त को भी पुलिस गिरफ्तार करने में कामयाब रही. आरोपी ने पुलिस को बताया कि युवती उस पर शादी का दबाव बना रही थी. जिसके चलते जंगल में ले जाकर उसकी गला रेत कर हत्या कर दी.  

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement