Advertisement

भरतपुर: स्कूल के अंदर नाबालिग छात्रा से क्लासमेट ने की छेड़छाड़, और फिर...

राजस्थान के भरतपुर में एक नाबालिग छात्रा ने अपने साथ पढ़ने वाले एक छात्र पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. छात्रा ने बताया कि आरोपी छात्र ने उसके साथ क्लास में अश्लील हरकत की. जिसके बाद छात्रा ने अपने परिजनों के साथ मिलकर छात्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर,
  • 26 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST
  • स्कूल में छात्र ने कर दी छात्रा के साथ अश्लील हरकत
  • क्लास के अंदर घुस कर छात्र ने पकड़ लिया था छात्रा को
  • पीड़िता ने छात्र के खिलाफ करवाया पुलिस में मामला दर्ज

राजस्थान के भरतपुर जिले के सरकारी स्कूल में नाबालिग लड़की को तंग करना एक लड़के को भारी पड़ गया. घटना बयाना थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक सरकारी स्कूल की है, जहां 11वीं कक्षा की छात्रा ने अपनी क्लास में पढ़ने वाले छात्र के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है.

जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि जब वह स्कूल में थी तो 11वीं कक्षा के एक छात्र ने उसे क्लास के अंदर पकड़ लिया और उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा. छात्रा ने इसका विरोध भी किया लेकिन छात्र नहीं रुका. छात्रा ने किसी तरह खुद को उसके चुंगल से छुड़वाया और घर जाकर इस बारे में अपने परिजनों को बताया.

Advertisement

उसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ बयाना थाने पहुंची और छात्र के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. बयाना थाना प्रभारी पूरन चंद ने बताया कि एक छात्र द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ करने की शिकायत दर्ज की गई है. जिस पर कार्रवाई की जाएगी.

ट्यूशन टीचर पर बच्चियों से छेड़छाड़ का आरोप

वहीं, हाल ही में बिहार के जमुई में एक ट्यूशन टीचर पर नाबालिग बच्चियों के साथ छोड़छाड़ और अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है. बताया जा रहा है कि सभी बच्चियां पास के ही गांव से पढ़ने आती हैं. इस शर्मनाक घटना को लेकर एक बच्चियों के माता-पिता ने थाने में केस दर्ज कराया है. आरोपी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह  छापेमारी कर रही है. 

घर पर ही ट्यूशन पढ़ाता था आरोपी टीचर

यह मामला जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पर 23 साल का टीचर बच्चों को घर पर ही ट्यूशन पढ़ाता था. वो पढ़ने आने वाली बच्चियों के साथ अश्लील हरकत भी करता था. कई बच्चियों ने शिक्षक की हरकत से परेशान होकर उसके पास वहां पढ़ने के लिए जाना बंद कर दिया. इस घटना की शिकायत बच्चियों ने परिवार से की. सभी पीड़ित बच्चियों की उम्र पांच से आठ साल के बीच बताई जा रही है. बच्चियों का कहना है कि आरोपी टीचर उन्हें गलत तरह से छूता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement