Advertisement

दिल्लीः JNU कैंपस में ट्यूशन पढ़ने गई बच्ची से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

जेएनयू कैंपस में एक बच्ची ट्यूशन पढ़ने गई थी. ट्यूटर घर पर नहीं थे, तो वह इंतजार करने लगी. लेकिन ट्यूटर के पिता ने बच्ची के साथ अश्लील हरकत की. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 15 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:27 AM IST
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज की
  • बच्ची ने रोते हुए परिजनों को सुनाई आपबीती

JNU कैंपस में बच्ची से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक यहां 8 साल की बच्ची के साथ छेड़छाड़ के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. बताया जा रहा है क ये बच्ची अपने परिवार के साथ जेएनयू परिसर में रहती है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. 

बताया जा रहा है कि पीड़िता बच्ची कक्षा दो की स्टूडेंट है. वह अपने परिवार के साथ JNU के कैंपस में ही रहती थी. बच्ची परिसर में ही एक शक्स से ट्यूशन पढ़ने के लिए जाया करती थी. वह शाम को ट्यूशन पढ़ने गई थी. 

Advertisement

जब बच्ची ट्यूशन पढ़ने के लिए गई तो देखा कि वहां ट्यूटर मौजूद नहीं है, इसके बाद बच्ची ने उसका वहीं पर इंतजार करने लगी. पुलिस के मुताबिक ट्यूटर के पिता दुर्गा राणा ने बच्ची को अकेला देख उसके साथ अश्लील हरकत की.

जब बच्ची बदहवास हालत में घर पर पहुंची तो परिजनों के होश उड़ गए. बच्ची अपनी मां से लिपटकर रोने लगी. परिजनों ने बच्ची से पूरी बात बताने के लिए कहा. तो बच्ची ने रोते हुए में घटनाक्रम के बारे में अपनी मां को बताया.

पीड़िता के परिजन पुलिस थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. वहीं वसंत कुंज नॉर्थ पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement