
राजधानी दिल्ली से सटे नोए़़डा में महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों (Crime in Noida) का ग्राफ तेजी से ऊपर जा रहा है. नोएडा फेस वन के सेक्टर 5 के पास रेप का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां सड़क हादसे में घायल हुई नाबालिग से मदद के बहाने कथित तौर पर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है.
मंगलवार देर रात यहां बाइक से जा रहे चाचा और भतीजी का एक्सीडेंट हो गया. इस एक्सीडेंट में चाचा बेहोश हो गए और नाबालिग वहीं खड़ी होकर मदद मांगने लगी. बच्ची की आवाज सुनकर मदद करने के बहाने आए एक युवक ने किशोरी को जबरन अपने साथ ले जाकर रेप की वारदात को अंजाम दिया.
नोएडा सेक्टर-8 से लौट रहे था शख्स
पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि वह थानाक्षेत्र के सेक्टर में परिवार के साथ रहता है. वह पूजा सामग्री की दुकान चलाकर परिवार का गुजारा करता है. व्यक्ति ने बताया कि उनका भाई उनकी 16 वर्षीय बेटी को लेकर सेक्टर-8 स्थित उसकी नानी के घर गया था. वहां से लौटते वक्त सेक्टर 5 में उनकी बाइक से एक्सीडेंट हो गया हादसे के बाद बाइक सवार बेहोश हो गया उसकी भतीजी घायल हो गई थी. तभी मौके पर अजय नाम का एक शक्स पहुंचा और मदद के लिए कहा और अपने साथ अस्पताल के बहाने चिराग दिल्ली ले गया और रेप की वारदात को अंजाम दिया.
पीड़िता के पिता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी अजय उर्फ मुन्ना को बांसमंडी चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी जेजे कॉलोनी कॉलोनी सेक्टर 5 का रहने वाला है. फिलहाल इस मामले में पुलिस आरोपी अजय से पूछताछ कर रही है.