Advertisement

Noida: तांत्रिक के कहने पर होली के दिन देनी थी बच्ची की बलि, कारण जानकर चौंक गई पुलिस

नोएडा पुलिस ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल होली पर बलि देने के लिए आरोपी ने एक 7 साल की मासूम बच्ची का किडनैप किया था. लेकिन समय रहते पुलिस बच्ची को सकुशल बचाने में कामयाब रही.

बलि देने के लिए किया मासूम बच्ची का अपहरण, दो गिरफ्तार बलि देने के लिए किया मासूम बच्ची का अपहरण, दो गिरफ्तार
तनसीम हैदर
  • नोएडा ,
  • 16 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:48 AM IST
  • बलि से पहले पुलिस ने मासूम बच्ची को बचाया
  • तांत्रिक के कहने पर किया था बच्ची का किडनैप

उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक बड़ी वारदात होने से बच गई. यहां बलि देने के लिए एक सात साल की मासूम बच्ची का अपहरण कर लिया लेकिन समय रहते पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया.इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला नोएडा के थाना  सेक्टर 63 के छिजारसी गांव का है. 

नाबालिग के परिजनों ने थाने में बच्ची के अपहरण की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और बच्ची तक पहुंच गई. मौके पर मौजूद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ में मुख्य आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी नहीं हो पा रही थी. तांत्रिक के कहने पर बलि देने के लिए बच्ची का अपहरण किया गया था.   

Advertisement

होली के दिन देनी थी बच्ची की बलि: 

इस मामले पर डीसीपी सेंट्रल गौतमबुद्ध नगर हरिश्चंद्र ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू जिसकी उम्र करीब 25 वर्ष है. वो शादी ना होने से परेशान था. जिसके बाद उसने अपने एक रिश्तेदार जो तांत्रिक का काम करता था. उससे इस विषय पर बात की तो तांत्रिक ने उसे सलाह दी कि होली के दिन नरबलि देने पर उसकी शादी जल्दी हो जाएगी.  

पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

फिर आरोपी सोनू ने बलि के लिए पड़ोस में रहने वाली 7 बच्ची का अपहरण किया फिर बच्ची को अपनी बहन के घर बागपत ले गया. ताकि होली के दिन बच्चे की बलि दे सके. लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सीसीटीवी के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस मामले को सुलझाने वाली टीम को कमिश्नर द्वारा 50 हजार रुपये के इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement