Advertisement

दोस्ती, मुलाकात और मर्डर... होटल में लड़की की चाकू से गोदकर हत्या

कोच्चि में बीती रात एक लड़की OYO रूम में अपने जिस दोस्त से मिलने गई थी, उसी ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. लड़की की पहचान चंगनास्सेरी निवासी रेशमा और आरोपी की पहचान कोझिकोड के बलुस्सेरी निवासी नौशाद के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.

इसी होटल में हुई लड़की की हत्या. इसी होटल में हुई लड़की की हत्या.
शिबिमोल
  • कोच्चि ,
  • 10 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

केरल के कोच्चि में हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां बीती रात एक लड़की OYO रूम में अपने जिस दोस्त से मिलने गई थी, उसी ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. होटल के स्टाफ ने इस बारे में पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गौरतलब, चंगनास्सेरी की रहने वाली रेशमा की सोशल मीडिया के जरिए कोझिकोड के बलुस्सेरी में रहने वाले नौशाद से दोस्ती हुई थी. वो कलूर स्थित OYO होटल में केयरटेकर का काम करता है. रात करीब 10.30 रेशमा उससे मिलने होटल में गई थी. इसी दौरान दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई.

Advertisement

गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर किए वार

इसके बाद नौशाद ने चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि उसने गर्दन और शरीर के अन्य हिस्सों पर चाकू से वार किए. जब वो वारदात को अंजाम दे रहा था, तभी होटल के स्टाफ देख लिया और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची एर्नाकुलम उत्तर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया.

दिल्ली में युवक की चाकू से गोदकर हत्या

बीते महीने देश की राजधानी दिल्ली में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. ये वारदात नरेला इलाके में हुई थी. युवक की पड़ोसी युवकों के साथ अनबन चल रही थी. मृतक की पहचान 24 साल के राहुल उर्फ डमरू के रूप में हुई थी.

इससे पहले भी दिल्ली में एक युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी. दो युवकों ने सरेआम बीच सड़क युवक को चाकू से गोद दिया था. एम्स में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई थी. जब युवक को चाकू से गोदा जा रहा था, तब किसी ने घटना का वीडियो बना लिया था. घटना सामने आने के बाद पुलिस ने हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement