Advertisement

बिहार: पसंद किए लड़के से शादी करने से किया मना, पिता-चाचा ने कर दी हत्या

शराब के नशे में पिता और चाचा समेत तीन लोगों ने मिलकर लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी. 19 वर्षीय किरण कुमारी किसी और से प्यार करती थी. पुलिस हत्या के पीछे हॉरर किलिंग समेत अन्य बिंदु पर जांच कर रही है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गोपालगंज ,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • हमेशा शराब पीकर घर आते थे पिता
  • तीनों आरोपी घर छोड़कर फरार

गोपालगंज में हॉरर किलिंग का मामला सामने आया है. शराब के नशे में पिता और चाचा समेत तीन लोगों ने मिलकर लड़की की गला रेतकर हत्या कर दी. वारदात के बाद घर के पास खेत में शव को फेंक दिया गया. पुलिस हत्या के पीछे हॉरर किलिंग समेत अन्य बिंदु पर जांच कर रही है.

घटना नगर थाना के कोटवा गांव की है. मृतक युवती कोटवा गांव के इंद्रदेव राम की पुत्री 19 वर्षीय किरण कुमारी बतायी गयी है. मृतक युवती की मां कलावती देवी का आरोप है कि किरण कुमारी की शादी उसके पिता इंद्रदेव राम मशानथाना गांव के बिरछा के नाती शर्मा से कराना चाहते थे. किरण और उसकी मां को लड़का पसंद नहीं था. इसलिए शादी करने से इंकार कर दिया था. मृतका किसी और को पसंद करती थी और उससे शादी करना चाहती थी. मृतका की मां कलावती देवी का यह भी आरोप है कि उसके पति इंद्रेव राम हमेशा शराब पीकर घर आते थे. बेटी इसका विरोध करती थी. रविवार की रात में मृतका के पिता, उसके चाचा और बड़े पापा शराब के नशे में घर पहुंचे और उसकी गला रेतकर हत्या कर दी.

Advertisement

विरोध करने पर किरण (मृतका) की मां कलावती देवी को भी घायल कर दिया गया. सुबह वारदात की सूचना पाकर पुलिस पहुंची तो शव खेत में मिला. जबकि तीनों आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए. सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने जांच के बाद अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने की बात कही है. 
     
एसडीपीओ संजीव कुमार ने कहा कि सूचना मिलते ही नगर इंस्पेक्टर ललन कुमार के नेतृत्व में जांच शुरू कर दी गयी. हत्या क्यों की गयी. आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद स्पष्ट हो गया है. अपराधी भी जल्द पकड़े जायेंगे. एसडीपीओ ने कहा कि लड़की कहीं और शादी करना चाहती थी और उसके घरवाले किसी और शादी करना चाहते थे, इसी विवाद में युवती की हत्या की गयी है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement