Advertisement

मुरादाबाद में गैंगरेप की फर्जी शिकायत करने वाले फूफा पर केस दर्ज, जेल में बंद ‘निर्दोष आरोपी’ को बेल का इंतजार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बीते दिनों एक लड़की के निर्वस्त्र घूमने का वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो को लेकर दावा किया गया था कि उसके साथ गैंगरेप हुआ है. हालांकि बाद में यह फर्जी पाया गया लेकिन आरोपी अभी भी जेल में बंद है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
जगत गौतम
  • मुरादाबाद,
  • 27 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:09 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक लड़की को निर्वस्त्र घुमाए जाने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. पीड़ित लड़की का जो वीडियो वायरल हुआ था, बाद में वो फर्जी पाया गया. अब इस मामले में गैंगरेप की शिकायत दर्ज कराने वाले लड़की के फूफा के खिलाफ ही परिवार ने थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है. हालांकि, इस मामले में आरोपी अभी भी जेल में है. 

Advertisement

दरअसल, गांव में नग्न अवस्था में लड़की का सड़क पर घूमते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. शुरुआत में पीड़ित लड़की के फूफा ने गैंगरेप का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी थी. इसके बाद एक व्यक्ति को शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

इस मामले में नया मोड़ तब आ गया, जब  पिता ने अपनी बेटी को मंदबुद्धि बताते हुए दुष्कर्म की घटना से इनकार कर दिया. इसके साथ ही मेडिकल रिपोर्ट में भी यौन शोषण की पुष्टि नहीं हुई.

अब नाबालिग बेटी के पिता ने अपने बहनोई (लड़की के फूफा) और अन्य दो लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है. गैंगरेप के आरोप में पुलिस ने जिस शख्स को जेल भेजा था, उसको भी अभी तक जमानत नहीं मिली है.

लड़की के माता पिता ने गैंगरेप से किया इनकार

Advertisement

मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र में मेला देखने गई नाबालिग लड़की का वीडियो वायरल हुआ था. इसमें लड़की निर्वस्त्र अवस्था में देखी गई थी. इसके बाद लड़की के फूफा ने थाने में शिकायत दी थी कि लड़की के साथ गैंगरेप हुआ है. 

इस मामले में माता-पिता और लड़की के बयान को मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज कराया. उन्होंने रेप की घटना से साफ इनकार कर दिया था. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद जिले के एसपी (ग्रामीण) संदीप कुमार मीणा ने बताया कि रिपोर्ट में यौन शोषण की पुष्टि नहीं हुई है.

उन्होंने आगे कहा कि लड़की बचपन से ही मानसिक रूप से कमजोर थी. इस मामले में जिस लड़के की गिरफ्तारी हुई है, उसको शक के आधार पर पकड़ा गया था.

अब कैसे छूटेगा गिरफ्तार आरोपी

शक के आधार पर गिरफ्तार किया गया शख्स जेल से बाहर कैसे आएगा? इसके जवाब में पुलिस प्रशासन के अधिकारी मामले को टालते नजर आए. एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीणा ने बताया कि जिस लड़के को पुलिस ने पकड़ा था, उसे कोर्ट से ही जमानत मिलेगी.

बता दें कि हाल ही में महिलाओं, युवतियों और नाबालिग लड़कियों के साथ आपराधिक वारदातों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक और पुलिस अफसरों की जमकर क्लास लगाई है. मुरादाबाद की घटना का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई न करने पर अफसरों पर सख्त कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी थी.

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement