Advertisement

होटल व्यवसायी को ठगने की कोशिश कर रहे थे प्रेमी-प्रेमिका, पुलिस ने किया अरेस्ट

केरल के कोच्चि में एक प्रेमी जोड़े ने होटल मालिक को ठगने की कोशिश की. लेकिन दोनों इसमें नाकाम रहे. उन्होंने होटल मालिक और उसके दोस्त के साथ मारपीट करके 11 हजार रुपये भी चुरा लिए. जैसे ही पुलिस को इसकी शिकायत मिली. दोनों प्रेमी-प्रेमिका को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमिका इससे पहले हनी ट्रैप स्कैम में भी शामिल रह चुकी है.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • कोच्चि,
  • 12 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST
  • मंहगे होटल में रुक कर करने चले थे ठगी
  • पुलिस ने प्रेमी प्रेमिका को किया गिरफ्तार

केरल के कोच्चि में ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी जोड़े को होटल वालों से ठगी करना महंगा पड़ गया. दरअसल, दोनों कोच्चि के एक मंहगे से होटल में ठहरे हुए थे. यहां दोनों ने होटल मालिक के साथ ठगी करने की कोशिश की. लेकिन वे इसमें नाकाम रहे.

कोच्चि पुलिस ने बताया कि इस मामले में उन्होंने मट्टनचेरी की मूल निवासी रिनजीना और फोर्ट कोच्चि के शाहजहां को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका ने होटल वालों से खाने को लेकर शिकायत की. उन्होंने कहा कि होटल का खाना खाकर वे दोनों बीमार पड़ गए हैं. फिर उन्होंने किसी बहाने होटल के मालिक और उसके एक दोस्त को अस्पताल बुलाया. जैसे ही वे अस्पताल पहुंचे तो प्रेमी-प्रेमिका ने उन पर हमला कर दिया.

Advertisement

उन्होंने होटल के मालिक से 11 हजार रुपये भी चुरा लिए. इसके बाद होटल के मालिक ने दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों को अरेस्ट कर लिया. एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, आरोपी प्रेमिका इससे पहले हनी ट्रैप स्कैम में भी शामिल रह चुकी है.

होटल में ठगी करते थे पिता-पुत्र

वहीं, हाल ही में एक ऐसा ही मिलता जुलता ठगी का मामला सामने आया था. जहां पिता-पुत्र की जोड़ी होटल वालों से ठगी करते थे. दिल्ली की आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में उस पिता-पुत्र की जोड़ी को अरेस्ट कर लिया. दरअसल, ये दोनों खुद को पंजाब का प्रभावशाली शख्स बताकर महंगे होटलों में रुकते और मौज मस्ती करते थे. लेकिन जब बिल देने की बारी आती तो दोनों होटलकर्मियों को गच्चा देकर फरार हो जाते. 

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने किया अरेस्ट

लेकिन इन दोनों को ऐसा करना भारी पड़ गया. दरअसल, दिल्ली के एयरोसिटी स्थित एक होटल व्यवसायी ने इन दोनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. उन्होंने बताया कि इन दोनों पिता-पुत्र ने होटल की पेमेंट नहीं की और फरार हो गए. पुलिस ने दोनों के बारे में पता लगाया और दिल्ली के ही एक होटल से उन्हें अरेस्ट कर लिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement