Advertisement

गर्लफ्रेंड ने फोड़ डाले BF की कार के शीशे, खून से हुई लथपथ, इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया वीडियो

Rajasthan News: पार्टी से लौट रहे गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड के बीच सड़क पर झगड़ा हुआ था. इस दौरान महिला ने प्रेमी की कार के कांच फोड़ डाले. हाथों से खून बहा तो प्रेमिका ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया और फिर उसे इंस्टाग्राम पर वायरल कर दिया. वीडियो देख पुलिस सुबह महिला के घर पहुंच गई.

वीडियो देख पुलिस महिला के प्रेमी के घर पहुंची. वीडियो देख पुलिस महिला के प्रेमी के घर पहुंची.
सुरेश फौजदार
  • भरतपुर ,
  • 07 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:06 PM IST

राजस्थान के भरतपुर में एक प्रेमी जोड़े के सामने उस समय मुसीबत पैदा हो गई, जब वह उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से देर रात पार्टी मना कर भरतपुर लौटे थे. प्रेमी अपनी प्रेमिका को कार से उसके घर देर रात करीब 12 बजे छोड़ने गया था. दोनों ही नशे में धुत थे और दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. नाराज होकर प्रेमिका ने पत्थर से अपने प्रेमी की कार के कांच तोड़ डाले.

Advertisement

इस दौरान युवती के हाथ में चोट लग गई और उसके हाथों से खून बहने लगा. लेकिन इसी बीच प्रेमी कार छोड़कर भाग गया और प्रेमिका ने अपने हाथों में बहते हुए खून को दिखाते हुए कार पर लेट कर एक वीडियो रिकॉर्ड किया और इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया. खून से लथपथ युवती का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने सुबह तहकीकात की. इस मामले में युवती के प्रेमी कार मालिक युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.  

पार्टी से लौटते समय हुआ झगड़ा

यह मामला शहर में मथुरा गेट थाना इलाके की सहयोग नगर कॉलोनी का है. जहां रहने वाली एक युवती को उसका प्रेमी संजू खटीक फतेहपुर सीकरी पार्टी के लिए ले गया था. दोनों कार से देर रात लौटे थे. महिला को जब वह उसके घर छोड़ रहा था तो रास्ते में ही उन दोनों के बीच झगड़ा हो गया था. 

Advertisement

चोट लग गई और खून बहने लगा

झगड़ा होने के बाद महिला का प्रेमी संजू खटीक कार को छोड़कर भाग गया. महिला ने कार के कांच तोड़ डाले, जिससे उसके हाथ में चोट लग गई और खून बहने लगा. इंस्टाग्राम पर जब घायल युवती ने अपना वीडियो अपलोड किया तो पुलिस हरकत में आ गई. हालांकि, मौके पर पहुंची पुलिस को महिला ने किसी भी कानूनी कार्यवाही करने से इनकार कर दिया है. 

खून के धब्बे देख पुलिस को दी सूचना

बता दें कि शुक्रवार तड़के सुबह जब स्थानीय लोग घूमने जा रहे थे, तब उनको कॉलोनी में कार लावारिस हालत में मिली. जिस पर खून के धब्बे पड़े हुए थे. साथ ही महिला की चप्पल भी पड़ी हुई थी. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. 

शिकायत दर्ज कराने से मना किया

सिटी सीओ सतीश वर्मा ने बताया कि संजू खटीक नामक व्यक्ति अपनी महिला मित्र को फतेहपुर सीकरी से घुमाकर देर रात उसके घर छोड़ रहा था. उसी दौरान उनमें झगड़ा हो गया था. इस मामले में महिला ने शिकायत दर्ज कराने से मना कर दिया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement