Advertisement

गर्लफ्रेंड से मांगने लगा गिफ्ट में दिया स्मार्टफोन, मना करने पर कर दी प्रेमिका की हत्या

पाकुर में 20 वर्षीय एक प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका पर नुकीली चीज से हमला करके हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपनी प्रेमिका को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था जिसे वह वापस मांग रहा था. लेकिन प्रेमिका ने उसे फोन वापस करने से मना कर दिया था.

सांकेतिक तस्वीर. सांकेतिक तस्वीर.
aajtak.in
  • पाकुर,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:42 AM IST
  • स्मार्टफोन नहीं लौटाया तो कर दी प्रेमिका की हत्या
  • आरोपी प्रेमी को पाकुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • प्रेमी-प्रेमिका में अक्सर होती थी फोन को लेकर लड़ाई

झारखंड के पाकुर में एक प्रेमी ने मोबाइल फोन ना लौटाने पर अपनी प्रेमिका की बेरहमी से हत्या कर दी. मामला महेशपुर थाना इलाके का है. पुलिस ने बताया कि आरोपी प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को एक स्मार्टफोन गिफ्ट किया था. जब उसने प्रेमिका से उसे वापस करने को कहा तो प्रेमिका ने इनकार कर दिया. जिसके चलते प्रेमी को गुस्सा आ गया और उसने प्रेमिका की हत्या कर दी.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि मृतका अपने 20 वर्षीय प्रेमी के साथ फुटबॉल मैच देखने के लिए निकली थी. लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं आई. फिर सोमवार को प्रेमिका का शव घर के ही पास एक सुनसान जगह पर पड़ा मिला. मृतका के परिजनों ने बताया कि वे दोनों पिछले दो सालों से रिलेशन में थे. आरोपी अक्सर लड़की के घर आता-जाता रहता था. लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी के माता-पिता ने उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया था.

जिसके बाद से आरोपी अपनी प्रेमिका से अपने द्वारा गिफ्ट किया गया स्मार्टफोन वापस मांग रहा था. लेकिन लड़की ने फोन वापस करने से इनकार कर दिया था. रविवार को भी उन दोनों के बीच इसी बात को लेकर काफी बहस हुई थी.

आरोपी ने कबूला गुनाह
पुलिस अधिकारी नवनीत एंथोनी हेम्ब्रम ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उसने बताया कि जब वे दोनों फुटबॉल मैच देखकर वापस आ रहे थे तो उसने किसी नुकीली चीज से प्रेमिका पर हमला कर दिया. प्रेमिका की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद प्रेमी वहां से स्मार्टफोन लेकर भाग गया. पुलिस ने आरोपी को कंकरबोना से गिरफ्तार किया है. और मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement