Advertisement

'तू तो चालू औरत है...' कहने पर किया लिव-इन बॉयफ्रेंड का मर्डर, ट्रॉली बैग में लाश ले जाते पकड़ी गई गर्लफ्रेंड

Ghaziabad News: 'तू तो चालू औरत है, अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी.' इस टिप्पणी से गुस्साई महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर का उस्तरा से कत्ल कर दिया. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद का यह मामला है. मर्डर के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए ले जाते वक्त पुलिस ने आरोपी गर्लफ्रेंड को पकड़ लिया.

लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने की पार्टनर की हत्या. लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही महिला ने की पार्टनर की हत्या.
अरविंद ओझा
  • गाजियाबाद,
  • 08 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST
  • महिला ने कर दी अपने प्रेमी की हत्या
  • लाश को ट्रॉली बैग में डालकर ले जा रही थी
  • लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे दोनों

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक महिला ने अपने लिव-इन पार्टनर की बेहरमी से हत्या कर दी. ट्रॉली बैग में डालकर लाश को ठिकाने लगाने जा रही थी, तभी आरोपी महिला पुलिस के हत्थे चढ़ गई. शादी जल्दी करने को लेकर हुए विवाद में इस वारदात को अंजाम दिया गया.    

पुलिस के मुताबिक, रविवार-सोमवार की मध्य रात्रि में थाना टीला मोड़ पुलिस के जवान गश्त कर रहे थे. इसी दौरान एक महिला भारी ट्रॉली बैग खींच कर ले जाते हुए मिली. पुलिस की गाड़ी को देखकर इस महिला ने हड़बड़ाकर सड़क के एक तरफ जाने की कोशिश की. शक हुआ तो उसका ट्रॉली बैग चेक किया गया, तो पुलिस दंग रह गई. क्योंकि बैग में एक युवक की लाश पड़ी हुई थी. 

Advertisement

सम्भल का रहने वाला था मृतक

पूछताछ करने पर महिला ने अपना नाम प्रीति शर्मा पत्नी दीपक यादव निवासी फ्लैट नंबर-181 तुलसी निकेतन गाजियाबाद बताया. वहीं, शव महिला के लिव-इन रिलेशनशिप पार्टनर फिरोज पुत्र इकबाल निवासी सम्भल (उत्तर प्रदेश) का निकला. मृतक फिरोज दिल्ली में नाई का काम करता था.

'पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी' 

दरअसल, महिला अपने पति दीपक यादव को छोड़कर पिछले 3-4 साल से फिरोज के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी. बीते 6-7 अगस्त की रात प्रीति शर्मा का बॉयफ्रेंड फिरोज से जल्दी शादी करने को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान फिरोज ने प्रीति से कह दिया, ''तू तो चालू औरत है. अपने पति की नहीं हुई तो मेरी क्या होगी.'' इस बेइज्जती से आगबबूला हुई प्रीति ने घर में रखे उस्तरे से फिरोज का गला काट दिया.

Advertisement

सीलमपुर से ट्रॉली बैग खरीदा 

आरोपी महिला ने बताया कि वह रविवार को दोपहर में दिल्ली सीलमपुर से एक ट्रॉली बैग खरीद कर लाई. फिर रात में फिरोज के शव को ट्रॉली बैग में रख गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन में रखने जा रही थी कि पुलिस ने पकड़ लिया. Video:- 


    

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement