Advertisement

नोएडा में गार्ड से फिर बदसलूकी, अजनारा होम्स सोसायटी में नशे में धुत लड़कियों ने किया हाई वॉल्टेज ड्रामा

नोएडा की एक और सोसायटी में गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की. इतना ही नहीं, 3 लड़कियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा किया. वहीं पुलिस ने दो लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि एक लड़की फरार हो गई है. 

गार्ड से बदसलूकी करती युवती गार्ड से बदसलूकी करती युवती
भूपेन्द्र चौधरी/अरविंद ओझा
  • नोएडा,
  • 08 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

नोएडा की एक और सोसायटी में गार्ड से बदसलूकी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नशे में धुत्त लड़कियों ने गार्ड से बदसलूकी की. इतना ही नहीं, 3 लड़कियों ने देर रात हाई वोल्टेज ड्रामा भी किया. ये घटना नोएडा की अजनारा होम्स सोसायटी (Ajanara Homes Society) की है.

नोएडा के सेक्टर-121 स्थित अजनारा होम्स सोसायटी के गेट पर गार्ड पंकज ड्यूटी कर रहा था. देर रात सोसायटी की तीन लड़कियां नशे में धुत होकर सोसायटी में पहुंचीं. इस दौरान गाड़ी पर स्टिकर न होने के कारण गार्ड ने उन्हें टोका, तो लड़कियां भड़क गईं. लड़कियों ने गार्ड का गिरेबान पकड़कर बदसलूकी शुरू कर दी. 

Advertisement

लड़कियों ने नशे की हालात में भद्दी-भद्दी गालियां देनी शुरू कर दीं. शोर होता देखकर अन्य गार्ड मौके पर पहुंच गए. उन्होंने जब समझाने का प्रयास किया तो उनके सामने भी तीनों लड़कियों ने हाई वॉल्टेज ड्रामा शुरू कर दिया. गार्ड की शिकायत के आधार पर थाना फेस 3 पुलिस कार्रवाई में जुट गई है. 

एडिशनल DCP सेंट्रल नोएडा साद मियां ने बताया कि अजनारा होम्स सोसायटी में कुछ लड़कियों द्वारा देर रात नशे की हालत में गार्ड के साथ बदतमीजी की गई थी, शिकायत के आधार पर लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें लड़की गार्ड का कॉलर पकड़े हुए नजर आ रही है. 

 

इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने दो लड़कियों के खिलाफ कार्रवाई की है, जबकि एक लड़की फरार हो गई है. 

Advertisement

पहले भी हुई थी ऐसी घटना

हालांकि नोएडा में किसी गार्ड से बदसलूकी का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले पेशे से वकील भव्या रॉय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड से बदसलूकी करती नजर आ रही थी. भव्या रॉय नशे में सोसायटी के गेट पर पहुंची थी. तब गेट पर मौजूद गार्ड अनूप कुमार ने गेट खोलने में देरी कर दी, जिस कारण कार से उतरकर भव्या गार्ड अनूप कुमार को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगीं. वीडियो वायरल होने के बाद नोएडा थाना सेक्टर-126 पुलिस ने भव्या को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां से भाव्या को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था.

गुरुग्राम में हुआ था थप्पड़ कांड 


गुरुग्राम में भी थप्पड़ कांड सामने आया था. गुरुग्राम की एक सोसायटी में 39 साल के शख्स पर सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट करने का आरोप लगा था. इस मामले में गार्ड की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया था. आरोपी को फिलहाल जमानत मिल गई है.
 

ये भी देखें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement