Advertisement

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की मौत का केस उलझा, आज सबूत खंगालने हिसार पहुंचेगी गोवा पुलिस

Sonali Phogat: सोनाली फोगाट की मौत का मामला अब बेहद पेचीदा होता जा रहा है. आज इस मामले की तहकीकात करने गोवा पुलिस हिसार पहुंचने वाली है. दरअसल, पहले बताया गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हालांकि फोगाट के परिवार वाले शुरू से संदेह जताते रहे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से धीरे-धीरे मामला खुलने लगा.

सोनाली फोगाट (File Photo) सोनाली फोगाट (File Photo)
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 30 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST

Sonali Phogat: भाजपा नेता और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत का केस दिन-ब-दिन उलझता ही जा रहा है. केस की जांच के सिलसिले में गोवा पुलिस की एक टीम आज हिसार पहुंचेगी. पुलिस सोनाली के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात कर सकती है.

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि कि हरियाणा सरकार गोवा पुलिस के साथ सहयोग करेगी. विज ने यह भी बताया कि अभी तक कोई गोपनीय कार्रवाई की रिपोर्ट उन्हें नहीं मिली है.

Advertisement

उत्तरी गोवा के एसपी शोभित सक्सेना ने बताया कि सोनाली फोगट हत्याकांड केस में आगे की जांच के लिए पुलिस इंस्पेक्टर थेरॉन डी'कोस्टा और पीएसआई फ्रांसिस के नेतृत्व में गोवा पुलिस की एक टीम आज हरियाणा के लिए रवाना होगी.

बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत की खबर के आने के बाद विवादों का सिलसिला चल रहा है. पहले बताया गया कि उनकी मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है. हालांकि फोगाट के परिवार वाले शुरू से संदेह जताते रहे. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने से धीरे-धीरे मामला खुलने लगा. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फोगाट के शरीर पर कई जगहों पर चोट के निशान मिले. बाद में गोवा स्थित क्लब की सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो चीजें और साफ हुईं. फिलहाल गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. 

इस मामले में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान, उसके सहयोगी सुखविंदर सिंह, कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग पेडलर को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है. पुलिस का कहना है कि सुधीर और सुखविंदर ने मिलकर सोनाली को जबरन ड्रग्स दिया, जो उनकी असमय मौत का कारण बना.

Advertisement

2019 में लड़ी थी विधानसभा चुनाव

फोगाट को भारतीय जनता पार्टी ने साल 2019 में हरियाणा विधानसभा के दौरान टिकट देकर मैदान में उतारा था. सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर सीट से चुनाव लड़ा था. हालांकि वह चुनाव हार गई थीं. आदमपुर सीट से चुनाव लड़ते समय उन्होंने चुनाव आयोग के समक्ष जो हलफनामा पेश किया था, उस पर यकीन करें तो उनके पास करोड़ों की संपत्ति थी. उनकी संपत्ति में जमीनें, कैश, बैंक में जमा रकम और लाखों के गहने शामिल थे. साल 2019 चुनाव के दौरान चुनाव आयोग को दिए अपने शपथ पत्र में सोनाली फोगाट ने खुद की 25.61 लाख रुपये की चल और 2.48 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति बताई थी.

इतना था कैश और बैंक डिपॉजिट

माइनेता वेबसाइट पर उपलब्ध साल 2019 के हलफनामे के अनुसार, सोनाली महज 10वीं पास थीं. उन्होंने 1995 में हरियाणा से 10वीं पास किया था. हलफनामे के अनुसार, फोगाट के पास 12 लाख रुपये कैश थे. इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ICICI बैंक के तीन अलग-अलग खातों में 5,11,640 रुपये जमा थे. उनके पास 50 तोला सोना समेत 19 लाख 25 हजार रुपये के गहने थे. हलफनामे में सोनाली फोगाट ने बताया था कि उनके पास अपनी कोई गाड़ी नहीं है. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया था कि उनके ऊपर किसी बैंक का या अन्य किसी प्रकार का लोन भी नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement