Advertisement

गोहानाः 2 दिन बाद गायब युवती की मिली लाश, परिजन बोले- 24 घंटे में न्याय नहीं मिला तो करेंगे सड़क जाम

हरियाणा के गोहाना के किशनगढ़ गांव में एक युवती का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई है. मृतक युवती के परिजनों ने एक युवक पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने यह भी धमकी दी है कि अगर उन्हें 24 घंटे के अंदर न्याय नहीं मिला तो सड़क जाम कर देंगे.

गोहाना में एक युवती की मिली लाश और पुलिस ढिलाई का आरोप (सांकेतिक) गोहाना में एक युवती की मिली लाश और पुलिस ढिलाई का आरोप (सांकेतिक)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 01 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 2:27 AM IST
  • परिवार ने लगाई हत्या और रेप की आशंका
  • दो दिन पहले घर से निकली, वापस नहीं पहुंची
  • लड़की का पोस्टमार्टम कल सुबह होगाः पुलिस

हरियाणा में गोहाना के किशनगढ़ गांव में 20 वर्षीय एक युवती का शव खेत में मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक युवती के परिजनों ने एक युवक पर रेप और हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने यह भी धमकी दी है कि अगर उन्हें 24 घंटे के अंदर न्याय नहीं मिला तो सड़क जाम कर देंगे. 

गोहाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी हुई है. हालांकि पुलिस पूरे मामले में कैमरे के सामने बोलने से बचती नजर आई. परिजनों ने युवती के साथ पहले रेप और फिर हत्या किए जाने की आशंका जताई है. इस  बीच युवती के भाई ने बताया कि उसकी बहन दो दिन पहले 29 तारीख को दोपहर 2 बजे घर से निकली थी और वापस घर नहीं लौटी.

Advertisement

उसने बताया कि श्याम नाम के युवक ने पास लगते गांव वजीरपुरा गांव के लड़के को मेरी बहन को उठाते हुए देखा था, जिसकी सूचना हमने 29 तारीख को पुलिस को दी. पुलिस ने 30 तारीख को मामला दर्ज किया. लेकिन मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई. लेकिन फिर सूचना मिली कि लड़की की डेड बॉडी गांव खानपुर खुर्द में मिली है, जिसकी गला घोंट कर हत्या की गई है.

देखें: आजतक LIVE TV 

युवती के परिजनों का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो 24 घंटे के अंदर रोड जाम कर दिया जाएगा क्योंकि पुलिस की इसमें सरासर लापरवाही है. 29 तारीख को मामला दर्ज करने के बाद भी पुलिस ने ठोस तरीके से कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. लड़की का पोस्टमार्टम सुबह करवाया जाएगा. पोस्टमार्टम के बाद मामले की स्थिति साफ हो सकेगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. (इनपुट- सुरिंदर सिंह)

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement