Advertisement

VIDEO: सिर पर विग लगाकर चिपका रखा था 30 लाख का सोना, एयरपोर्ट पर यूं पकड़ा गया शख्स

Delhi Latest News: कस्टम के अधिकारियों ने इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर अबू धाबी से आए एक यात्री को हिरासत में लिया है. यात्री ने विग और मलाशय के अंदर 630.45 ग्राम सोना छिपा कर रखा था.

विग में से सोना निकालते हुए कस्टम के अधिकारी विग में से सोना निकालते हुए कस्टम के अधिकारी
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 20 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:19 PM IST
  • अबू धाबी से लौट रहा था शख्स
  • विग और मलाशय के अंदर सोना छिपाया था

विदेशों से सोने की तस्करी के लिए लोग अजीबो गरीब तरकीब अपनाते हैं, बावजूद इसके वह कस्टम विभाग की नजरों से नहीं बच पाते हैं. बुधवार को ऐसा ही एक मामला राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से सामने आया है. शख्स ने कस्टम की नजरों से बचने के लिए सोने को ऐसी जगह छिपाया था, जिसे पकड़ पाना बहुत मुश्किल था. शख्स ने कस्टम विभाग के अधिकारियों से बचने के लिए सोने को अपने बालों की विग और मलाशय में छिपाया था.

Advertisement

शख्स के बालों के ऊपर चिपके विग में सोने को देखकर कस्टम के अधिकारी भी हैरान रह गए. दरअसल, बुधवार को आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 से अबू धाबी से लौट रहे शख्स पर कस्टम विभाग के अधिकारियों को शक हुआ. शक के आधार पर अधिकारियों ने शख्स के बैग और सामान की तलाशी ली.

पहले तो कुछ समझ नहीं आया. सिर पर बाल होने की वजह से कस्टम विभाग की टीम को कई बार जांच करनी पड़ी. अंत में पता चला कि सिर के बीच में वह नकली बाल (विग) लगाए हैं. कस्टम टीम ने विग को सिर से निकाला तो नीचे पॉलीथिन में सोने का 630.45 ग्राम सोना चिपका हुआ मिला. बरामद सोने की कीमत 30.55 लाख बताई जा रही है. 

कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट टर्मिनल 3 अबू धाबी से लौट रहे एक यात्री ने सोना अपने विग के नीचे और मलाशय में एक थैली में छिपाया था. अधिकारी ने कहा कि विग के अंदर और मलाशय से सोना बरामद हुआ.

Advertisement

इसका वीडियो भी बनाया गया है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि अधिकारी शख्स की विग हटाते हैं, जिसके नीचे से काले पैकेट में सोना सिर से चिपकाकर रखा गया था.

अधिकारियों ने विग के अंदर सोना छिपाकर लाने वाले शख्स को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है. माना जा रहा है कि इस शख्स के तार किसी बड़े गोल्ड स्मलिंग गैंग से जुड़े हो सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement