Advertisement

ज्वैलर ने शॉप पर काम करने वाली युवती से किया रेप, अश्लील फोटो खींचकर करता था ब्लैकमेल

अंबाला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है. ज्वैलरी शॉप के मालिक पर उसी की दुकान में काम करने वाली एक दलित महिला ने रेप करने और अश्लील फोटो के जरिये ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. 

पुलिस ने एससीएसटी एक्ट की धारा भी बढ़ा दी है. पुलिस ने एससीएसटी एक्ट की धारा भी बढ़ा दी है.
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 31 मई 2023,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

पंजाब के अंबाला से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां सर्राफा बाजार में दीप ज्वेलर्स के मालिक पर उसी की दुकान में काम करने वाली एक दलित महिला ने रेप करने और अश्लील फोटो खींचकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. शिकायत के आधार पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के साथ एससी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है. 

Advertisement

दीप ज्वैलर्स में महिला 3 साल से काम कर रही थी. दुकान के मालिक के खिलाफ महिला ने रेप और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने 12 मई को कारोबारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. 25 मई को पीड़िता अपना जाति प्रमाण पत्र पुलिस को सौंपा. इसके बाद पुलिस ने मालिक के खिलाफ एससीएसटी एक्ट की धारा को भी जोड़ लिया.

न्यूड तस्वीर से ब्लैकमेल करने का आरोप 

महिला ने पुलिस को बताया कि दुकान मालिक ने उसे कोई नशीली चीज पिलाकर रेप किया. इस दौरान उसकी न्यूड तस्वीरें खींची. पीड़िता ने यह आरोप लगाया कि दुकान मालिक इन्हीं न्यूड तस्वीरों से लगातार उसे ब्लैकमेल करता था.

जल्द आरोपी को करेंगे गिरफ्तार- एएसपी

एएसपी पूजा डाबला ने बताया कि पीड़िता के शिकायत के आधार पर ज्वैलर्स के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पीड़िता ने 25 मई को अपना जाति प्रमाण पत्र दिया था. इसके आधार पर एससी एसटी एक्ट की धारा भी जोड़ी गई है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. इसके साथ ही आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास भी किया जा रहा है. तथ्यों के आधार पर आगे की कारवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement