गोंडा एसिड अटैक: एनकाउंटर पर सवाल, आरोपी की मां बोली- घर से उठाकर पुलिस ने मारी गोली

गोंडा पुलिस ने मंगलवार रात को दावा किया था कि उसने आरोपी आशीष को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी आशीष की मां ने एनकाउंटर पर ही सवाल उठा दिया है. मां का कहना है कि घर से उठाने के बाद आशीष के पैर पर गोली मारी गई थी.

Advertisement
गोंडा में तीन दलित बहनों पर फेंका गया था एसिड (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI) गोंडा में तीन दलित बहनों पर फेंका गया था एसिड (प्रतीकात्मक तस्वीर-PTI)
aajtak.in
  • गोंडा,
  • 14 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 10:02 AM IST
  • दलित बहनों पर फेंका गया था एसिड
  • कथित मुठभेड़ में आरोपी आशीष गिरफ्तार
  • आरोपी की मां ने पुलिस कार्रवाई पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश के गोंडा में दलित बहनों पर किए गए एसिड अटैक में नया मोड़ आया है. दरअसल, पुलिस ने मंगलवार रात को दावा किया था कि उसने आरोपी आशीष को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी आशीष की मां ने एनकाउंटर पर ही सवाल उठा दिया है. मां का कहना है कि घर से उठाने के बाद आशीष के पैर पर गोली मारी गई थी.

Advertisement

आरोपी आशीष की मां ने पुलिस के खुलासे पर सवाल उठाया. उनका कहना है कि पुलिस ने आशीष को उसकी बहन के घर से उठा था और घर से निकालने के बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मार दी थी. आशीष की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मां का कहना कि अगर आशीष दोषी है तो उसे गोली मार दो, मुझे न्याय चाहिए.

देखें: आजतक LIVE TV

आरोपी आशीष की मां ने कहा कि गरीब होने के कारण हमें फंसाया जा रहा है. आशीष की मां ने सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि पुलिस की कार्रवाई झूठी है. मां का मानना है कि आशीष का दोष सिर्फ इतना है कि उसने लड़की से बात की लेकिन उसने अपराध नहीं किया है. उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से निष्पक्ष जांच की अपील की है.

Advertisement

गौरतलब है कि गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले दलित परिवार की बेटियों पर मंगलवार को एसिड अटैक किया गया था. गोंडा के पुलिस अधीक्षक (SP) शैलेश कुमार पांडे ने बताया कि तीन लड़कियों पर केमिकल से अटैक किया गया था. केमिकल की जांच की जा रही है. फॉरेंसिक टीम भी जांच कर रही है.

इस बीच पुलिस ने आरोपी आशीष को कथित मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक, आशीष के बाइक पर करनैलगंज हुजूरपुर रोड की तरफ जाने की सूचना मिली. पुलिस ने उसका पीछा किया. उसे रुकने के लिए कहा, लेकिन उसने फायरिंग शुरु कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की. जिसमें आशीष घायल हो गया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement