Advertisement

35 साल की महिला को पत्नी की तरह रखने लगा 75 साल का तांत्रिक, फिर हुआ ये अंजाम

यूपी के गोंडा में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां 75 साल का तांत्रिक 35 साल की महिला को पत्नी की तरह रखने लगा. महिला ने जब तांत्रिक की किसी बात को मानने से इनकार कर दिया तो तांत्रिक ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद पहचान छिपाने के लाश को जला दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तांत्रिक.
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा,
  • 04 अक्टूबर 2023,
  • अपडेटेड 7:28 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा में 30 सितंबर को महिला की अधजली लाश मिली थी. इस मामले की जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पूरी घटना का खुलासा हो गया. दरअसल, 35 साल की महिला 75 साल के तांत्रिक के साथ पत्नी की तरह रहने लगी थी. महिला ने तांत्रिक की किसी बात को मानने से इनकार कर दिया था. इसी को लेकर तांत्रिक ने महिला की हत्या कर लाश जला दी थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बीते 30 सितंबर को गोंडा के खोंडारे थाना क्षेत्र के कुआनो जंगलों में महिला का शव मिला था. पुलिस ने शव मिलने के बाद तफ्तीश शुरू की और उसकी शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान सिद्धार्थनगर निवासी मीना के रूप में हुई. पुलिस ने इस मामले में महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी तांत्रिक भगवानदीन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

दरअसल, सिद्धार्थनगर की मीना अपनी बेटियों के साथ घर पर रहती थी. उसका पति बाहर नौकरी कर रहा था. इसी बीच महिला का संबंध सिद्धार्थनगर के रहने वाले भगवानदीन नाम के तांत्रिक से हो गया. तांत्रिक का मीना के घर पर आना जाना शुरू हो गया. बुजुर्ग तांत्रिक मीना को कई महीने पहले किछौछा शरीफ भी लेकर गया था.

मीना बुजुर्ग तांत्रिक के साथ पत्नी की तरह रहने लगी थी. मीना पिछले 20 दिन से तांत्रिक के साथ रह रही थी. मीना की बेटी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी तांत्रिक भगवानदीन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू की.

Advertisement

घटना को लेकर क्या बोले अपर पुलिस अधीक्षक?

इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज का कहना है कि सिद्धार्थनगर की रहने वाली 35 वर्षीय महिला झाड़फूंक के चलते अपना घर छोड़कर तांत्रिक के संग ही रहने लगी थी. मृतक महिला तांत्रिक को मौसा कहती थी. दोनों कुछ दिन पहले किछौछा शरीफ भी गए थे. बीते दिनों दोनों जब खोडारे थाना अंतर्गत जंगल के किनारे गए तो महिला ने तांत्रिक की कोई बात नहीं मानी, इसी को लेकर तांत्रिक ने उसका गला घोंटकर मार डाला. इसके बाद उसके कपड़े से उसे जला दिया था. पुलिस ने आरोपी तांत्रिक को अरेस्ट कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement