MP: बहन की शादी दूसरी जगह तय हुई तो मनचलों ने उसके भाई को पीटा

इंदौर में कुछ लोगों ने एक युवक को इसलिए पीट दिया क्योंकि उसकी बहन की शादी कहीं दूसरी जगह तय हो गई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी गई है, बताया जा रहा है कि ये अवैध शराब का धंधा करते हैं.

Advertisement
युवक को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा युवक को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा
धर्मेंद्र कुमार शर्मा
  • इंदौर ,
  • 30 जून 2021,
  • अपडेटेड 10:55 PM IST
  • युवक को नग्न कर बदमाशों ने जमकर पीटा
  • एक बदमाश उसकी बहन से शादी करना चाहता था
  • पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अपराधियों का बोलबाला नजर आ रहा है. पुलिस से बेखौफ अपराधी खुलेआम खौफनाक वारदातों को अंजाम देने में लगे हैं. बदमाश  एटीएम से रुपयों को निकालने के नए अंदाज के अलावा आम लोगों के साथ बेहद क्रूरता से पेश आ रहे हैं. इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार करने वाले चार लोगों ने एक युवक को नंगा कर उसे जमकर पीटा. 

Advertisement

21 साल के पीड़ित युवक का नाम आकाश है और वो सिल्वर आक्स कॉलोनी में रहता है. बदमाश नितिन बामनिया, अभिषेक इंगले, लल्ला और कालू ने मंगलवार रात उसे जमकर पीटा. जब वो पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराने जाने लगा तो आरोपियों ने पिस्टल और चाकू की नोंक पर धमकाया और फिर पीटा. दस हजार कैश और मोबाइल फोन भी उससे लूट लिया. 

कैश और मोबाइल फोन लूटा 

घायल युवक का आरोप है कि वो मंगलवार रात अपनी मां की कीमोथेरेपी की दवाई लेने के लिए महूनाका गया था.  इसी दौरान चार लोग आए और उसके पूरे कपड़े उतारे और उसे केशरबाग पुल की पटरी के पास ले गए और हथियारों से पीटना शुरू कर दिया. युवक ने बताया कि मारने वालों में शामिल एक शख्स उसकी बहन से शादी करना चाहता था और परिजनों ने उसकी बहन की शादी कहीं दूसरी जगह तय कर दी. इसलिए मारपीट की गई.

Advertisement

पुलिस तलाश में जुटी 

पुलिस ने युवक की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. अन्नपूर्णा थाना प्रभारी गोपाल परमार ने बताया कि पुलिस को शिकायत में नग्न करने जैसी कोई बात फरियादी ने नहीं बताई और जांच में अगर ऐसा पता चलता है तो आरोपियों के खिलाफ अन्य धाराएं बढ़ाई जाएंगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement