Advertisement

आतंकी या मानसिक रोगी? गोरखनाथ मंदिर में हमले के आरोपी का क्या है नेपाल कनेक्शन?

गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर हमला करने वाला मुर्तजा अब बड़ी मुसीबत में फंस गया है. जांच एजेंसियों को उसके खिलाफ कुछ पुख्ता सबूत मिल गए हैं. ये सबूत उसके आतंकी कनेक्शन को लेकर भी सामने आए हैं.

गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले का आरोपी गोरखनाथ मंदिर में हुए हमले का आरोपी
संतोष शर्मा
  • लखनऊ,
  • 05 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST
  • ऑनलाइन ले रहा था रेडिक्लाइज होने की ट्रेनिंग
  • धर्म के नाम पर कुर्बानी देने को तैयार था

गोरखनाथ मंदिर में जवानों पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी मुर्तजा को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. अब इस पूरे मामले का एक आतंकी कनेक्शन भी सामने आ रहा है जिसने इस घटना को और ज्यादा संवेदनशील बना दिया है. 

जांच में सामने आया है कि आरोपी अहमद मुर्तुजा अब्बासी हाल के दिनों में कोयंबटूर, लुंबिनी (नेपाल)  गया था. अब्बासी के पास से कई बैंकों के एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं. दिल्ली से मुंबई का फ्लाइट टिकट भी मिला है. इस सब के अलावा उर्दू में लिखा साहित्य भी बरामद किया गया है. उस साहित्य के ट्रांसलेशन के लिए उर्दू के जानकारों को भी बुलाया गया है.

Advertisement

ये भी कहा जा रहा है कि अब्बासी ने महंगा macbook खरीद कर ऑनलाइन radicalize की ट्रेनिंग शुरू की थी. खुद को धर्म के नाम पर कुर्बानी देने वाला समझने लगा था अब्बासी. ऐसे में इन्हीं तथ्यों के आधार पर आरोपी के आतंकी कनेक्शन सामने आ रहे हैं. जांच एजेंसी की माने तो आरोपी का नेपाल कनेक्शन भी इस मामले में अहम सबूत साबित हो सकता है.

पिता बोले- बेटा आतंकी नहीं बीमार है

वैसे जांच एजेंसी जरूर इस पूरे मामले में आतंकी हमले की तरह देख रही है, लेकिन मुर्तजा के पिता इसे गलत मानते हैं. वे लगातार कह रहे हैं कि उनका बेटा कोई आतंकी नहीं है. घटना वाले दिन भी उसके पास हथियार नहीं था. उनकी माने तो उनका बेटा तो मानसिक रूप से बीमार है. वो अकेला नहीं रह सकता है, उसकी हालत स्टेबल नहीं है.

Advertisement

आजतक से बात करते हुए मुर्तजा के पिता कहते हैं कि बचपन से ही वो बीमार था जिसको हम नहीं समझ पाए लेकिन 2018 में आते-आते इस बीमारी ने भयानक रूप ले लिया. नौकरी के दौरान भी महीने 2 महीने बिना सूचना के कमरे में पड़ा रहता था. नौकरी पर नहीं जाता था. हमने इसका इलाज जामनगर अहमदाबाद में भी करवाया. आरोपी के पिता ने ये भी जानकारी दी है कि कुछ दिन पहले ही पुलिस 36 लाख रुपए के बकाए का नोटिस लेकर उनके बेटे की तलाश में आई थी. 36 लाख के बकाए का नोटिस देख मुर्तजा हाइपर हो गया था और पता नहीं फिर कैसे मंदिर के पुलिस कर्मियों से लड़ बैठा.

अभी के लिए आरोपी का पिता बेटे के लिए सहानुभूति की मांग कर रहा है. लेकिन जांच एजेंसियां लगातार उसके खिलाफ सबूत इकट्ठा भी कर रही हैं और बड़ी कार्रवाई की तैयारी भी की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement