Advertisement

गोरखपुर में एनकाउंटर, पूर्वांचल में लूट को अंजाम देने वाले 4 क्रिमिनल को लगी गोली

गोरखपुर में लूट और टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के सदस्यों के साथ एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में चार अपराधी घायल हुए हैं. गोरखपुर पुलिस का दावा है कि यह गैंग बिहार और पूर्वांचल में लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देता है.

गोरखपुर पुलिस गोरखपुर पुलिस
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:03 AM IST
  • गोरखपुर में देर रात एनकाउंटर
  • चार अपराधियों को लगी गोली

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में लूट और टप्पेबाजी करने वाले गिरोह के सदस्यों के साथ एनकाउंटर हुआ. इस एनकाउंटर में चार अपराधी घायल हुए हैं. गोरखपुर पुलिस का कहना है, 'ये बहुत बड़ा गैंग है, हाल ही में इसी गैंग ने कौड़ीराम और कैम्पियरगंज में टप्पेबाजी और बड़हलगंज व खलीलाबाद में लाखों की लूट की थी, और भी जानकारी की जा रही है.'

Advertisement

गोरखपुर पुलिस ने बताया कि मोहद्दीपुर चौराहे पर थाना कैंट के प्रभारी निरीक्षक गुरुवार रात को गश्त कर रहे थे, तभी दो मोटर साइकिल पर चार व्यक्ति सवार तेजी से आ रहे थे, संदिग्ध प्रतित होने पर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर वे रुके नहीं और असलहे से पुलिस बल पर फायर करते हुए भागने लगे.

गोरखपुर पुलिस का दावा है, 'पुलिस बल की जवाबी कार्यवाही में चारों अभियुक्त घायल हो गये, जिनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है, जिनकी स्थिति सामान्य है. प्रारम्भिक जांच मे पता चला है कि अभियुक्त पूर्व मे देवरिया जिले से जेल जा चुके हैं व बिहार और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों मे आकर लूट व टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हैं.'

गोरखपुर पुलिस ने इन चारों के पास से एक ग्लाक पिस्टल 9mm, एक कंट्री मेड  पिस्टल 9mm, एक 315 बोर का कट्टा, 55000 रुपया नकद और दो मोटरसाइकिल एक पल्सर और एक हौंडा शाइन (दोनो मोटर साइकिल प्रथम दृष्टया संदिग्ध प्रतित हो रहे है जिसकी जांच की जा रही है) बरामद किया है.

Advertisement

मुठभेड़ में घायल अपराधियों के नाम-
1-  करन पुत्र लालवा निवासी ग्राम जोराबगंज थाना कोठा जनपद कटिहार बिहार 
2-  वीरेंद्र पुत्र विनोद निवासी ग्राम जोराबगंज थाना कोठा जनपद कटिहार बिहार 
3-  शिवा पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम जोराबगंज थाना कोठा जनपद कटिहार बिहार 
4- हैरान पुत्र प्रकाश निवासी ग्राम जोराबगंज थाना कोठा जनपद कटिहार बिहार

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement