Advertisement

शर्मनाक: नाबालिग पोती से रेप कर दरिंदे दादा ने दिए 10 रुपये, कहा- मां को मत बताना

एक युवक गौरखरपुर के गांव के स्कूल में पानी भरने पहुंचा तो उसकी नजर बच्ची से दरिंदगी करते बुजुर्ग पर पड़ गई. उसने आकर बच्ची की मां को बताया और हल्ला किया, शोर मचाया. इसके बाद आसपास की महिलाएं इकट्ठा हुईं और बुजुर्ग को रंगे हाथों पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. और आरोपी को पुलिस के हवाले किया.

थाना गुलरिहा थाना गुलरिहा
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 16 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 10:23 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में रिश्ते को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. यहां एक बुजुर्ग दादा ने अपने नाबालिग पोती के साथ दुष्कर्म कर डाला. इतना ही नहीं बल्कि ये दरिंदगी करने के बाद उसने पोती को 10 रुपए भी दिए और कहा कि मां  नहीं बताना. लेकिन दुष्कर्म करते गांव के व्यक्ति ने उसे देखकर शोर मचा दिया. जिससे  वहां लोग पहुंच गए और दर्जनों महिलाएं भी मौके पर पहुंची. लोगों ने आरोपी बुजुर्ग की जमकर धुनाई की और फिर पुलिस को हवाले कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि पीड़ित बच्ची की मां की तहरीर के मुताबिक बुधवार को शाम के वक्त अपने घर के बाहर बकरी चरा रही थी. मेरे साथ 15 साल की नाबालिग बेटी भी थी. रास्ते में रिश्ते में बच्ची के बुजुर्ग दादा ने रोक लिया. उनकी उम्र करीब 60 साल है.

महिला ने बताया मेरे ससुर यानी बच्ची के दादा ने मुझे घर जाने को कहा और अपनी पोती यानी मेरी बच्ची को लकड़ी काटने के लिए कुल्हाड़ी लेकर आने को कहा. फिर मैं बेटी को लेकर घर आई और बेटी को कुल्हाड़ी लेकर वापस दादा के पास भेज दिया. पोती कुल्हाड़ी को लेकर दादा के पास पहुंची तो वह उसे पास के परिषदीय विद्यालय के पास बांसवारी की ओर ले गया. वहां से बुजुर्ग दादा ने पोती को गेहूं के खेत में ले जाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया और 10 रुपए भी दिए.

Advertisement

महिला ने आगे बताया कि इस बीच एक युवक स्कूल में पानी भरने पहुंचा तो उसकी नजर दादा पर पड़ गई. उसने आकर मुझे बताया और हल्ला किया, शोर मचाया. इसके बाद आसपास की महिलाएं इकट्ठा हुईं और बुजुर्ग को रंगे हाथों पकड़कर उसकी धुनाई शुरू कर दी. और आरोपी को पुलिस के हवाले किया.

गुलरिहा थाना प्रभारी ने मनोज कुमार पांडे ने बताया की परिवार के लोग बच्ची संग गुलरिहा थाने पहुंचे. जहां बच्ची की मां ने पुलिस से लिखित शिकायत की. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी दादा के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया. वहीं, बच्ची का मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है. आगे का विधिक कार्रवाई की जाएगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement