Advertisement

8 बार जेल जा चुकी हाई प्रोफाइल महिला चोर, अब फिर हुई अरेस्ट, चुराया था 7 लाख का नेकलेस

यूपी की गोरखपुर पुलिस ने गुजरात की ऐसी महिला को गिरफ्तार किया है, जो बीते 15 साल से देख के अलग-अलग शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी. यह महिला अब तक 8 बार जेल जा चुकी है. आरोपी महिला ने गोरखपुर विजिट के दौरान एक ज्वेलरी शॉप से 7 लाख रुपए की कीमत का सोने का हार चोरी कर लिया था.

गोरखपुर से चुराया था 7 लाख का नेकलेस. (Photo: Video Grab) गोरखपुर से चुराया था 7 लाख का नेकलेस. (Photo: Video Grab)
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की पुलिस ने गुजरात से ऐसी महिला को अरेस्ट किया है, जिसने शहर की ज्वेलरी शॉप से 7 लाख रुपए की कीमत का सोने का हार चुराया था. पुलिस का कहना है कि इस महिला ने अहमदाबाद, हैदराबाद, मुंबई जैसे शहरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है. गोरखपुर पुलिस ने करीब 2 महीने के प्रयास के बाद महिला को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया और ट्रांजिट रिमांड पर लेकर आई.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि आरोपी महिला गुजरात की रहने वाली है और 15 साल से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही है. वह 8 बार जेल जा चुकी है. वह अपने मामा के साथ गैंग बनाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम देती थी.

पुलिस का कहना है कि गोरखपुर के कैंट थाना अंतर्गत गोलघर के बलदेव प्लाजा में ज्वेलरी शॉप पर 17 नवंबर 2022 को एक महिला पहुंची थी. महिला ने गले का हार देखने के बहाने एक महंगा हार चोरी कर लिया और फरार हो गई. चोरी गए हार की कीमत लगभग सात लाख रुपए थी. इस मामले में बेचूलाल ज्वेलर्स के मालिक गौरव सर्राफ ने कैंट थाने में शिकायत की.

यहां देखें वीडियो

शिकायत मिलने के बाद कैंट पुलिस ने जांच शुरू की. पुलिस ने सीसीटीवी खंगाले और हार चुराने वाली महिला की तलाश शुरू की. महिला की तलाश के लिए सर्विलांस और अन्य टीमों की मदद ली गई. करीब दो महीने को कोशिश के बाद पुलिस ने आरोपी महिला को 19 जनवरी 2023 को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस महिला को ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लेकर आई है.

Advertisement

गुजरात के अहमदाबाद की रहने वाली है आरोपी महिला

गोरखपुर एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि सोने का हार चोरी किए जाने का केस दर्ज किया गया था. इस मामले में महिला की तलाश के लिए पुलिस प्रयास कर रही थी. सभी साक्ष्यों के आधार पर महिला की शिनाख्त हो पाई है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी महिला.

वह मूलतः गुजरात की रहने वाली है. महिला की पहचान पूनम उर्फ पुरनी पत्नी कमलेश निवासी अहमदाबाद के रूप में की गई है. महिला की उम्र 56 वर्ष है. उसे अहमदाबाद से ट्रांजिट रिमांड पर लाया गया है.

देश के कई शहरों में लाखों की चोरियों को दे चुकी है अंजाम

एसपी सिटी ने कहा कि आरोपी महिला ने देश के अलग-अलग शहरों में चोरियां की हैं. यह महिला अयोध्या से गोरखपुर आई थी. गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर महिला ने पता किया कि सुनार की दुकान कहां है. वह सीधे गोलघर पहुंची और सोने का हार चुराकर फरार हो गई थी. इसके बाद अयोध्या होते हुए सीधे गुजरात पहुंच गई. पुलिस ने पीटीएस सर्विलांस, फोटो और फुटेज के जरिए तलाश शुरू की.

मामा के साथ गिरोह बनाकर चोरी करती थी शातिर महिला

एसपी ने बताया कि महिला पूर्व में 8 बार जेल जा चुकी है. तीन बार गुजरात से जेल हो चुकी है. बाकी अहमदाबाद, गुजरात, कोलकाता, राजस्थान, मुंबई, हैदराबाद अन्य जगहों से जेल जा चुकी है .पहले यह महिला अपने मामा के साथ गिरोह के रूप में काम करती थी. मामा की डेथ होने के बाद अकेली विभिन्न जगहों पर जाकर चोरी की घटना को अंजाम देने लगी. पिछले 15 साल से चोरी कर रही है. महिला के पास से गोल्ड बरामद किया गया है. सोने का हार महिला ने गला दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement