Advertisement

पुरुष डांसर को ढोलक बजाने वाले ने सर्जरी से लड़की बनवा दिया, फिर पैसा लेकर फरार हो गया!

डांस पार्टी में ढोलक बजाने वाले उरुवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शादीशुदा पुरुष डांसर को धोखे से सर्जरी कराकर महिला बनवा दिया. कुछ समय उसे पत्नी की तरह साथ रखा भी, फिर डांसर की सारी कमाई, गहने, जेवर लेकर फरार हो गया.

डांसर को ढोलक बजाने वाले ने सर्जरी से लड़की बनवा दिया, आरोपी की तलाश में पुलिस डांसर को ढोलक बजाने वाले ने सर्जरी से लड़की बनवा दिया, आरोपी की तलाश में पुलिस
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 22 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST
  • डांसर को ढोलक बजाने वाले ने सर्जरी से लड़की बनवा दिया
  • 10 लाख कैश लेकर आरोपी फरार

डांस पार्टी में ढोलक बजाने वाले उरुवा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने शादीशुदा पुरुष डांसर को धोखे से सर्जरी कराकर महिला बनवा दिया. कुछ समय उसे पत्नी की तरह साथ रखा भी, फिर डांसर की सारी कमाई, गहने, जेवर लेकर फरार हो गया. एसएसपी के निर्देश पर गोला पुलिस ने केस दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी.

Advertisement

लड़का से लड़की बनने वाला केस

गोरखपुर के गोला क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ चोरी, एससीएसटी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है. पीड़ित ने तहरीर में शिकायत किया कि हम शादीशुदा हैं और उसके बच्चे भी हैं. वह गोला बाजार के डीजे में डांसर था. जून 2020 में उसकी मुलाकात उरुवा बाजार के भरवलिया निवासी मो. मुमताज से हुई. मुमताज ढोलक बजाता था. मुमताज ने उससे कहा कि यहां डीजे पर डांस करने में 100 से 200 रुपये ही मिल रहे हैं. दिल्ली में 500 से 1000 रुपये मिलते हैं. तुम मेरे साथ दिल्ली चलो. वह उसके बहकावे में आकर नवम्बर 2020 में दिल्ली चला गया.

इसके बाद पीड़ित ने बताया कि आरोपी द्वारा उसे कुछ खिला दिया गया जिस वजह से वो बेहोश हो लिया. फिर आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से उसकी एक ऐसी सर्जरी करवा दी कि वो पुरुष से महिला बन गया.

Advertisement

डांसर ने विरोध किया तो मुमताज ने कहा कि अब कुछ नहीं हो सकता. दिल्ली में कुछ दिन रहने के बाद मुमताज उसे लेकर फिर गोरखपुर आ गया. यहां खुद ढोलक बजाता था और उससे डांस कराता था. जो भी पैसा मिलता था मुमताज अपने पास ही रख लेता था.

डांसर के मुताबिक मुमताज कहता था कि वह अविवाहित है. हम दोनों पति-पत्नी की तरह रहकर रुपये कमाते रहेंगे. लेकिन फिर 3 अक्टूबर को मुमताज उसे अपने गांव भरवलिया ले गया. वहां पता चला कि मुमताज शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. इस पर वह सन्न रह गया. उसने थाने में शिकायत की बात की तो मुमताज ने उसे जान से मारने की धमकी दी.

दस लाख नगद, चार लाख के गहने लेकर हुआ फरार

डांसर का आरोप है कि उस रात वह उसके घर पर ही सो गया. सुबह पता चला कि उसके बैग में रखा दस लाख नगद और चार लाख के गहने गायब थे. इसके बाद ही पीड़ित ने पुलिस का रुख किया और अपनी शिकायत दर्ज करवाई. 

इस बारे में जब गोला थाना प्रभारी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि यह मामला देर शाम आया था और एसएसपी सह के निर्देश पर शिकायत दर्ज हुई. बताया गया है कि 320,326,328,506,406,379, एससीएसटी नृशंसता निवारण अधिनयम 3 (1)(द),3 (1)(ध),3 (2)(वी), मानव अंग प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 की धारा 18 के तहत केस दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी गई है.
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement