Advertisement

गोरखपुर: पेशी पर आए कैदी ने लॉकअप में काटी गर्दन, हत्या और गैंगस्टर एक्ट के दर्ज हैं मामले 

विधाता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उस पर हत्या, गैर इरादतन हत्या, बलवा और गैंगस्टर का दर्ज है. 27 अक्‍टूबर 2020 को पुलिस ने विधाता को गिरफ्तार किया था. इसके बाद से वह गोरखपुर जेल में बंद है. उसके खिलाफ हत्या, बलवा और गैंगस्टर एक्ट के केस दर्ज हैं. पुलिस ने बताया सभी मामलों में चार्जशीट दायर हो चुकी है.

इसी थाने के लॉकअप में विधाता ने काटी थी अपनी गर्दन. इसी थाने के लॉकअप में विधाता ने काटी थी अपनी गर्दन.
गजेंद्र त्रिपाठी
  • गोरखपुर,
  • 10 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:59 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. गोरखपुर के कैंट थाना अंतर्गत कोर्ट में पेशी पर आए कैदी को सेशन लॉकअप में रखा गया था. यहां पर उसने चाकू से अपनी गर्दन काट ली. इसके बाद अन्य कैदियों ने चीखना-चिल्लाना शुरू कर दिया. 

कैदियों की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. गंभीर हालत में कैदी विधाता को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे BRD मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि कैदी की हालत गंभीर बनी हुई है. 

Advertisement

28 माह से जेल में बंद है आरोपी विधाता  

गोरखपुर जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत हट्ठी माता मंदिर हरिजन बस्ती के रहने वाले विधाता पर हत्या, गैर इरादतन हत्या, बलवा और गैंगस्टर का दर्ज है. 27 अक्‍टूबर 2020 को पुलिस ने विधाता को गिरफ्तार किया था. एसपी सिटी एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि विधाता 28 माह से हत्या, गैंगस्टर में जेल में बंद है.

एल्यूमीनियम के चाकू से काटी गर्दन  

एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि शुक्रवार को विधाता जेल से गोरखपुर के कैंट थाना अंतर्गत पेशी पर कोर्ट में आया था. उसे जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच अन्य कैदियों के साथ पुलिस वैन में भेजा गया था. यहां दीवानी कचहरी के सेशन लॉकअप में उसने एल्यूमीनियम के चाकू से अपनी गर्दन काट ली. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया.

Advertisement

बड़े भाई की चाकू मारकर की थी हत्या 

पुलिस ने बताया कि विधाता ने अपने भाई हेमंत उर्फ हूटर के साथ मिलकर 26 अक्टूबर 2020 को बड़े भाई प्रेमशंकर की चाकू मारकर हत्या की थी. पुलिस ने प्रेमशंकर की पत्नी मृदुला की तहरीर पर कोतवाली थाने में अभियुक्त विधाता के खिलाफ धारा 302, 506 में केस दर्ज किया था.

पड़ोसी गुड्डू को भी मारा था चाकू  

इसके पहले भी आरोपी कैदी विधाता ने 5 नवंबर 2013 को पड़ोसी गुड्डू को चाकू मारा था. उसकी बाद में मौत हो गई थी. पुलिस ने गुड्डू के परिजन मंगल चौहान की तहरीर पर गैर-इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का केस दर्ज किया था.

एक और पड़ोसी पर लाठी से किया था हमला  

6 अक्टूबर 2018 को विधाता और उसके साथियों ने पड़ोसी रुसखाना खातून के बेटे पर लाठी से हमला किया था. इसमें बलवा, मारपीट का केस हुआ था. बाद में तत्कालीन थानेदार जयदीप वर्मा की तहरीर पर विधाता और इसके साथी हेमंत कुमार उर्फ घुटुर पर गैंगेस्टर का मुकदमा कोतवाली में दर्ज हुआ. 

विधाता के खिलाफ सभी मामलों में चार्जशीट दाखिल हो चुकी है  

उसके खिलाफ सभी मुकदमे कोतवाली में दर्ज हैं और सभी में आरोप पत्र दाखिल हो चुके हैं. आरोपी विधाता 302, 506, (3) 1 गैंस्टर एक्ट में जिला जेल गोरखपुर में बंद है.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement