
गोरखपुर में पुलिस ने 1 लाख के इनामी बदमाश विजय प्रजापति को मुठभेड़ में ढेर कर दिया. आरोप है कि विजय ने काजल पर फायरिंग की थी, जो अपने पिता को बचाने की कोशिश कर रही थी. दरअसल, पिता को पीट रहे बदमाशों का काजल वीडियो बना रही थी, तभी उसके गांव के बदमाश विजय प्रजापति ने पेट में गोली मार दी थी. काजल की मौत इलाज के दौरान केजीएमसी लखनऊ में हो गई थी.
मामला गोरखपुर के गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुर भलुवान का था. यहां राजीव नयन सिंह की उन्हीं के गांव के निवासी और शातिर बदमाश विजय प्रजापति ने अपने साथियों के साथ पिटाई की. जब राजीव नयन की बेटी काजल ने मोबाइल से इसका वीडियो बनाया तो बदमाश विजय ने काजल को गोली मार दी थी. इलाज के दौरान काजल की मौत हो गई थी.
रुपए को लेकर था विवाद
रुपये के लेन-देन को लेकर राजीव नयन सिंह और विजय प्रजापति में विवाद था. घटना के दिन बदमाश राजीव के साथ मारपीट कर रहे थे. तभी 10वीं में पढ़ने वाली काजल मारपीट का वीडियो बनाने लगी. विजय ने काजल को गोली मार दी और मोबाइल छीनकर फरार हो गया.
ऑपरेशन नहीं हुआ था सफल
डॉक्टर काजल के पेट से गोली निकालने की मशक्कत करते रहे. उसके पेट में गोली फंसी होने की वजह से उसकी हालत दिन पर दिन बिगड़ रही थी. इस दौरान खून भी काफी बह गया था. डॉक्टर ने ऑपरेशन कर गोली निकालने की कोशिश की, लेकिन ऑपरेशन सफल नहीं हो पाया था. पांच दिनों के बाद काजल की मौत हो गई. इसके बाद उसके शव को जगदीशपुर भलुवान लाकर पुलिस ने शांति पूर्ण तरीके से काजल का अंतिम संस्कार बड़हलगंज मुक्तिपथ पर कराया.