Advertisement

शादीशुदा मह‍िला खुद को बता रही सरकारी डॉक्टर की प्रेम‍िका, घर से न‍िकाला तो बेचने लगी सब्जी

फेसबुक के माध्यम से सरकारी डॉक्टर को एक लड़की से प्यार हुआ तो शादीशुदा प्रेम‍िका होने का दावा करने वाली मह‍िला अपना घर छोड़कर डॉक्टर के साथ रहने आ गई. 5 साल तक साथ रहने के बाद व‍िवाद हुआ तो उसने डॉक्टर और मां के ख‍िलाफ मारपीट का केस दर्ज करा द‍िया.

aajtak.in
  • बस्ती ,
  • 03 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 1:11 PM IST
  • 5 साल तक शादीशुदा मह‍िला के साथ ल‍िव इन में रहा डॉक्टर
  • व‍िवाद हुआ तो घर से बाहर न‍िकाला
  • पहले से ही शादीशुदा मह‍िला ने दर्ज कराया मारपीट का केस

यूपी के बस्ती मेडिकल कॉलेज के कैली हॉस्पिटल में तैनात डॉक्टर जीडी यादव पर उनकी प्रेमिका होने का दावा करने वाली मह‍िला गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला ने आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने उसका खाने पीने का सामान तक बंद करा दिया है जिससे वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है. पैसा न होने की वजह से उसने अपना और बच्चे का पेट भरने के लिए सब्जी बेचने रही है. महिला का आरोप है कि वो डॉक्टर के साथ 5 साल तक रही है.

Advertisement

बता दें क‍ि डॉक्टर का संपर्क फेसबुक से मिर्जापुर की लड़की से हुआ था. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. डॉक्टर उससे मि‍लने पहली बार मिलने मिर्जापुर गए जहां पहली मुलाकात के बाद प्यार और परवान चढ़ा. मह‍िला अपना घर-बार छोड़ कर डॉक्टर से साथ रहने कानपुर चली आई.

एक साल तक दोनों कानपुर में रहे. डॉक्टर का ट्रांसफर बस्ती हो गया तो अपनी मह‍िला को लेकर बस्ती चले आये और मेडिकल कॉलेज के सरकारी आवास में रहने लगे. डॉक्टर ने मह‍िला को शादी और नौकरी करने का झांसा दिया. समय बीतता गया डॉक्टर ने न तो शादी की, न ही उसे नौकरी दिलवाई. 

शादी का दबाव बनाना शुरू तो डॉक्टर करने लगा प्रताड़‍ित 

जब मह‍िला ने डॉक्टर पर शादी का दबाव बनाना शुरू किया तो डॉक्टर उसे प्रताड़ित करने लगा. मह‍िला का आरोप है कि डॉक्टर रोज रात में शराब पी कर घर आते हैं, मारपीट और गाली गलौज करते हैं. घर में राशन, दूध तक बंद करा दिए हैं. बच्चे का स्कूल में एडमिशन तक नहीं करा रहे हैं. 

Advertisement

मह‍िला का कहना है कि बच्चा डॉक्टर का है लेकिन डॉक्टर अपना बच्चा मानने से इनकार करते हैं. मह‍िला ने डॉक्टर की मां पर भी प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. पीड़िता का कहना है कि एक दिन डॉक्टर की मां आई और उसे बुरा-भला कह कर घर से निकाल दिया जिसके बाद वो अपने पड़ोसी के यहां रह रही थी. मह‍िला का आरोप है कि डॉक्टर दो बार लड़कियों को लेकर भी घर पर आया. मेरे विरोध करने पर घर से निकल जाने के लिए कहा लेकिन मैं भी अपना सब कुछ छोड़ कर इनके पास आई थी. इस वजह से मैंने इस बात को अवॉइड कर दिया.

घर से बाहर न‍िकाला तो बेचने लगी सब्जी.

घर पर नौकरानी के रूप में रखा था, घर पर ही कब्जा कर ल‍िया 

वहीं, डॉक्टर जीडी यादव ने कहा कि फेसबुक के माध्यम से मेरा संपर्क हुआ था. लड़की ने अपने आप को एलआईसी का एजेंट बताया और बीमा कराने को लेकर बातचीत शुरू हुई. जब इस ने मुझे डॉक्टर जाना तो एक दिन अपनी माता को इलाज के लिए मेरे पास लेकर आई. इस ने अपनी गरीबी और मजबूरी बताई. मैंने इसे अपनी नौकरानी के तौर पर घर पर रख लिया. 15 से 20 हज़ार रुपये महीने सैलरी पर रख लिया. डॉक्टर ने इमोशनल होते हुए कहा कि ये पहले से शादीशुदा है, एक बच्चे की मां है, इस ने मुझे ब्लैकमेल करना शुरू किया. मैंने जब पैसा देने से इनकार किया तो मुझे फंसाने की धमकी देने लगी. मेरे घर और बेडरूम पर कब्जा कर लिया. मैं घर छोड़ कर चला गया. चौकी इंचार्ज सोनुपार के साथ जा कर मैंने अपना समान घर से निकाला. मेरी जान को खतरा है.

Advertisement

व‍िवेचना की जा रही है 

सदर बस्ती के डीएसपी शक्त‍ि स‍िंह का इस मामले पर कहना है कि महिला ने जीडी यादव और उनकी मां के खिलाफ मारपीट की तहरीर दी थी. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. मामले की विवेचना की जा रही है. जो भी तथ्य निकल कर सामने आएंगे, उस के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


इनपुट-बस्ती से मजहर आजाद की र‍िपोर्ट 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement