Advertisement

UP: सरकारी स्कूल के टीचर पर FIR, दलित छात्र को बेरहमी से पीटने का आरोप

घर पहुंचकर छात्र ने अपने पिता को रोते हुए बताया कि अध्यापक ने उसको पीटा है. इसके बाद पिता ने शिक्षक राघवेंद्र सिंह के खिलाफ थाना नारखी में मुकदमा दर्ज कराया. पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर छात्र का मेडिकल कराया गया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

घटना की जानकारी देता बच्चे का पिता घटना की जानकारी देता बच्चे का पिता
सुधीर शर्मा
  • फिरोजाबाद,
  • 29 सितंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:45 PM IST

यूपी के फिरोजाबाद में एक सरकारी स्कूल टीचर पर स्टूडेंट को बेरहमी से पीटने का आरोप लगा है. पीड़ित बच्चे की शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बच्चे का मेडिकल कराया गया है. पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह पूरा मामला थाना नारखी इलाके की घड़ी हंसराम का है. प्राथमिक विद्यालय की पहली कक्षा में पढ़ने वाले छात्र से शिक्षक राघवेंद्र सिंह ने गिनती सुनाने को कहा था. छात्र गिनती भूल गया. इसी को लेकर शिक्षक ने डंडा मारा, जिससे छात्र को चोट लग गई. 

Advertisement

नारखी थाने में मुकदमा दर्ज

घर पहुंचकर छात्र ने अपने पिता को रोते हुए बताया कि अध्यापक ने उसको मारा है. इसके बाद पिता ने शिक्षक राघवेंद्र सिंह के खिलाफ थाना नारखी में मुकदमा दर्ज कराया. बच्चे के पिता ने कहा कि अगर बच्चे को इस तरह से पीटा जाएगा तो वह कैसे पढ़ पाएगा.

मामले में बसपा नेता ज्ञान सिंह ने कहा कि दलित छात्र की इस तरह पिटाई करने करने के मामले में कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसा ना हो.

वहीं, पुलिस अधीक्षक (देहात) सर्वेश कुमार मिश्रा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर छात्र का मेडिकल कराया गया है. छात्र की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement