Advertisement

ग्रेटर नोएडाः ऑनर किलिंग में युवक की पीट-पीटकर हत्या, बहन अस्पताल में भर्ती

पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि Beta-2 इलाके में एक सड़क के किनारे एक युवक और लड़की घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
अरविंद ओझा/तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 20 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:24 PM IST
  • पुलिस ने युवती को अधमरी हालत में अस्पताल भेजा
  • चचेरे भाई-बहन थे युवक युवती, नोएडा घूमने आए थे

ग्रेटर नोएडा में हॉरर किलिंग के तहत युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. जबकि युवती को भी पीटकर अधमरा कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान फतेहपुर के राजू के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

घायल लड़की को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि Beta-2 इलाके में एक सड़क के किनारे एक युवक और लड़की घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस ने घायल युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है. 

पुलिस के मुताबिक घायल युवती की हालत खतरे से बाहर है. युवती ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका चचेरा भाई राजू नोएडा में घूमने के लिए आए हुए थे. जहां लड़की के सगे भाइयों ने बातचीत के बहाने दोनों को मिलने बुलाया और दोनों से मारपीट की. लिहाजा राजू की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement