Advertisement

ग्रेटर नोएडा: कुत्ते से कार टकराने पर फायरिंग, परिवार को घर में घुसकर पीटा, तीन गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में कार सवार युवक से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि पीड़ित घर जा रहा था. तभी उसकी कार एक कुत्ते से टकरा गई. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने उसके साथ मारपीट की और पथराव किया. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया.

मारपीट और पथराव के मामले में तीन गिरफ्तार मारपीट और पथराव के मामले में तीन गिरफ्तार
भूपेन्द्र चौधरी/तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा ,
  • 15 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 8:42 AM IST
  • कुत्ते से कार टकराने को लेकर विवाद
  • दबंगों ने कार सावर युवक को पीटा
  • फायरिंग के साथ पथराव भी किया गया

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से मारपीट और पथराव का मामला सामने आया है. जिसमें 4 लोग गंभीर रूप से घायल हुए.  इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दरअसल यह विवाद कुत्ते से कार टकराने को लेकर हुआ था. जिसमें एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर जमकर पथराव और जानलेवा हमला कर दिया. 

यह मामला दनकौर कस्बे का है, बताया जा रहा है कि हमले के दौरान पथराव और फायरिंग भी की गई.  इसमें कार सवार और उसके परिवार के 4 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जिन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ित पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.  पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. 

Advertisement

पीड़ित बृजेश सैनी कंप्यूटर इंजीनियर हैं और उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि मंगलवार की रात को अपना काम पूरा करके घर की तरफ जा रहे थे गांव से कुछ ही दूर रास्ते में कुर्सी डालकर कुछ लोग बैठे हुए थे उन्हें बचाने के चक्कर में उनकी कार एक कुत्ते से टकरा गई यहां बैठे लोगों ने गाड़ी को घेर कर उनके साथ मारपीट और गाली-गलौज शुरू किया. साथ ही कुछ लोग उनके घर पर आ गए और उनके घर पर आ गए और हमला बोल दिया. 

पुलिस अफसरों का कहना है इस मामले में शिकायत दर्ज की गई है. सात लोगों को नामजद भी किया है. जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया है. पीड़िता परिवार का आरोप है कि 112 पर फोन करने के बाद पुलिस काफी देर से पहुंची. 

Advertisement

ये भी पढ़ें

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement