Advertisement

ग्रेटर नोएडाः डबल मर्डर केस में 2 गिरफ्तार, कैश और मोबाइल भी बरामद

ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर यह योजना बनाई कि यदि इनकी हत्या कर रुपये सामान आदि लूट कर भारी रकम मिल जाती है तो अपना कोई काम कर लिया जाएगा. फिर लूट की वारदात को अंजाम देते समय विरोध करने पर दंपति की हत्या कर दी.

ग्रेटर नोएडा में हुए डबल मर्डर केस में 2 आरोपी गिरफ्तार (फोटो-तनसीम) ग्रेटर नोएडा में हुए डबल मर्डर केस में 2 आरोपी गिरफ्तार (फोटो-तनसीम)
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 06 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST
  • मुख्य आरोपी अमन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • मृतक से डांट खाने के बाद उनसे चिढ़ता था अमन
  • अमन के बताने पर लूटा माल सौरभ के घर से मिला

ग्रेटर नोएडा के चेरी काउंटी में पिछले दिनों हुए बुजुर्ग दंपति की हत्या के मामले में बिसरख थाना पुलिस और स्टार- 2 टीम को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने आज शुक्रवार को मुख्य आरोपी अमन हयात खान को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से लूटे गए कैश भी बरामद कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ उनके पास से नकद पैसे भी बरामद किए हैं. मृतक विनय गुप्ता से डांट खाने के बाद से ही आरोपी अमन उनसे चिढ़ता था और इसका बदला लेने के लिए घर में रखे घातु की मूर्ति पर सिर मारकर बुजुर्ग दंपति की हत्या की थी. 

Advertisement

3 नवंबर को हुई थी हत्या
बिसरख पुलिस आज शुक्रवार को इस घटना का खुलासा करते हुए कहा कि ग्रेटर नोएडा की चेरी काउंटी सोसाइटी में रहने वाले दंपति विनय कुमार गुप्ता और नेहा गुप्ता की 3 नवंबर को उनके फ्लैट में अज्ञात बदमाशों ने रात में हत्या करने के बाद लूटकर फरार हो गए थे. पुलिस ने बताया कि फ्लैट से लूटे गए 72 हजार रुपये, चेक बुक, एक मोबाइल और रक्त रंजित कपड़े के साथ गैलेक्सी वेगा चौराहे के पास से एक बदमाश को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अमन हयात खान शातिर किस्म का अपराधी है और इसके द्वारा अपनी पहचान भी छुपाई गई है. आरोपी जहां पर निवास कर रहा था, वहां उसने अपनी पहचान गलत बताई थी. पूछताछ में अमन ने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए कहा कि वारदात को अंजाम देने की योजना उसके साथी सौरभ की ओर से उकसाए जाने पर बनाई गई थी क्योंकि प्राइसमार्ट ग्रोसरी की दुकान में काम करते समय आरोपी ने यह देख लिया था कि मृतक (दुकान मालिक) अपने साथ शाम को पैसा लेकर अपने मकान पर जाते हैं.

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने मिलकर यह योजना बनाई कि यदि इनकी हत्या कर रुपये सामान आदि लूट कर भारी रकम मिल जाती है तो अपना कोई काम कर लिया जाएगा. फिर लूट की वारदात को अंजाम देते समय विरोध करने पर दंपति की हत्या कर दी. 

पुलिस ने बताया कि अभियुक्त अमन हयात खान की निशानदेही पर लूटा गया माल आरोपी सौरभ के घर से बरामद किया गया. आरोपी सौरभ ने घटना के बाद एक अन्य आरोपी अमन हयात खान को ठहराने और भगाने में मदद की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement