Advertisement

मुंबई से 70 लाख रुपये चुराकर ले जा रहा था सहारनपुर, नोएडा में पुलिस ने पकड़ा

ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई से करीब 70 लाख रुपये चोरी कर अपने घर सहारनपुर ले जा रहा था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर एक करोबारी के यहां से नोटों से भरा बैग चोरी किया था.

पुलिस ने आरोपी को नकदी समेत गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने आरोपी को नकदी समेत गिरफ्तार कर लिया है
तनसीम हैदर
  • ग्रेटर नोएडा,
  • 15 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST
  • मुंबई के कारोबारी का नकदीभरा बैग चुराया
  • कार से लेकर जा रहा था सारा कैश
  • ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने पकड़ा

यूपी के जिला गौतमबुद्धनगर के ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो मुंबई से करीब 70 लाख रुपये चोरी कर अपने घर सहारनपुर ले जा रहा था. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने अपने भाई के साथ मिलकर एक करोबारी के यहां से नोटों से भरा बैग चोरी किया था. वो मुंबई से सहारनपुर कार से जा रहा था. उसके साथ दो ड्राइवर थे. पुलिस ने सभी को पकड़ लिया है. रकम और कार जब्त कर ली है.

Advertisement

मामला ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख इलाके का है. आरोपी की पहचान गुल नवाज के रूप में हुई है. वह यूपी के ही सहारनपुर जिले का निवासी है. जानकारी के मुताबिक गुल नवाज का भाई शाहनवाज मुंबई में किसी बड़े कारोबारी सेठ के पास काम करता है. बीती 11 अक्टूबर में गुल नवाज हवाई जहाज से मुंबई अपने भाई के पास गया था. 

वहां इन दोनों भाइयों ने मिलकर उस कारोबारी सेठ का नोटों से भरा बैग चोरी किया था. किसी को शक ना हो इसलिए शाहनवाज ने अपने भाई गुल नवाज के लिए एक जेस्ट कार नंबर- एम.एच. 02 ई.यू. 2747 बुक कराई और उसे अपने गृह नगर सहारनपुर के लिए रवाना कर दिया.  

देखें: आजतक LIVE TV 

इधर, गुरुवार को ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस अल सुबह वाहनों की चेकिंग कर रही थी. तभी महाराष्ट्र नंबर की गाड़ी को संदिग्ध समझकर पुलिस ने रोक लिया और उसमें सवार लोगों से पूछताछ की. जब पुलिस ने कार की तलाशी ली तो नोटों से भरा बैग बरामद हुआ. जिसमें करीब 70,00,000 रुपये थे.

Advertisement

डीसीपी सेंट्रल हरिश चन्दर ने बताया कि गुल नवाज से पूछताछ में पता चला कि गुल नवाज दो ड्राइवरों के साथ गाड़ी में बैठकर अपने घर सहारनपुर जा रहा था. लेकिन थाना पुलिस ने उसे पकड़ लिया. उसने आगे का प्लान बताते हुए खुलासा किया वो रास्ते में ही दोनों ड्राइवरों को गाड़ी समेत छोड़ देता और फिर दूसरी गाड़ी में बैठकर अपने घर सहारनपुर चला जाता, ताकि उन दोनों ड्राइवरों को उसके घर की लोकेशन पता ना चल सके.

फिलहाल ग्रेटर नोएडा पुलिस ने मुंबई पुलिस के साथ संपर्क किया है. गुल नवाज और उसके साथ आए दोनों ड्राइवरों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई भी कर रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement