
ग्रेटर नोएडा में दबंगई का बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है. इस घटना में बिसरख इलाके के एक घर में बदमाश ने घुसकर रेप की वारदात को अंजाम दिया. इतना ही नहीं दबंगई का आलम यह था कि पीड़िता के पिता का विरोध करने पर उनकी बदमाशों ने जमकर पिटाई की.
बिसरख थाना क्षेत्र में बीती रात 16 साल की एक किशोरी का उसके गांव में ही रहने वाले 18 साल के युवक ने रेप दिया. आरोपी ने किशोरी के पिता के साथ भी मारपीट की. पीड़ितों ने इसकी रिपोर्ट बिसरख थाना कोतवाली में की. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है. पुलिस ने इन नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग इलाकों में दबिश डालकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
गौतम बुद्ध नगर की डीसीपी वूमेन सेल वृंदा शुक्ला ने बताया कि यह वारदात बिसरख के हैबतपुर इलाके की है, जहां 16 साल की एक किशोरी के साथ उसके पड़ोसी रेहान ने रेप किया. रेहान जब वारदात को अंजाम दे रहा था तो पीड़िता के पिता वहां पहुंच गए इसके बाद आरोपी ने पिता के साथ भी मारपीट की.
इसे भी क्लिक करें --- ‘6 साल के पोते के सामने किया रेप’, बंगाल चुनाव के बाद हिंसा की शिकार महिलाओं की SC में याचिका
रेप पीड़िता के पिता ने बिसरख कोतवाली में घटना की शिकायत दी. डीसीपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने आरोपी रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. जिला अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.