Advertisement

UP: GRP पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के 3 लोगों को किया गिरफ्तार, डेढ़ लाख रुपए बरामद

मथुरा जीआरपी पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. शुक्रवार को मथुरा जंक्शन से गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने तलाशी के दौरान बैग से डेढ़ लाख रुपए के नकली नोट बरामद किए हैं. इसमें सभी नोट 500-500 के थे. गिरोह के अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए कई टीमें बनाई हैं.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी  पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
मदन गोपाल शर्मा
  • मथुरा,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:23 PM IST

उत्तर प्रदेश में मथुरा जीआरपी पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. शुक्रवार को मथुरा जंक्शन से गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरोह के लोग चाइना से सिक्योरिटी पेपर मगांते थे. फिर नकली नोट छापकर देश के विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते थे. 

दरअसल, रेलवे पुलिस मथुरा स्टेशन पर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान दो लोग संदिग्ध दिखाई दिए. इसके बाद रेलवे पुलिस ने दोनों लोगों से पूछताछ की. वह किसी सवाल का सही जवाब नहीं दे पा रहा था. शक होने पर रेलवे पुलिस ने थाने लाकर कड़ाई से पूछताछ की. इसके बाद उन लोगों ने बताया कि वे लोग नकली नोटों को बाजार में चलाने का काम करते हैं. 

Advertisement

ठेकेदार से मिलने के बाद तैयार हुआ गैंग 

आरोपी कलीमुल्ला काजी ने पूछताछ में बताया कि वह टैक्सी चलाता है. साल 2018 में लेबर का ठेकेदार सनाउल ने उसके मकान किराए पर लिया था. इस दौरान सनाउल से कलीमुल्ला की मुलाकात हुई. सनाउल ने ही उसे बताया कि वह नकली नोट का काम करता है. इस काम में उसे अच्छा मुनाफा भी होता है. इसके बाद ही वे लोग नकली नोट बाजार में चलाने का काम करने लगा. 

मामले में मथुरा रेलवे के एसपी मुस्तफा खान ने बताया, "जीआरपी पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से पांच-पांच सौ रुपए के डेढ़ लाख रुपए नकली नोट बरामद किए गए हैं. पुलिस की कई टीमें इस गिरोह के अन्य लोगों को गिरफ्तार करने के लिए लगी हुई हैं."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement