Advertisement

हिट एंड रनः नाइट कर्फ्यू के दौरान फुटपाथ पर पांच लोगों को कुचलने वाले पर्व शाह ने किया सरेंडर

इस वारदात में पर्व शाह का शिकार बने पांच लोगों में से एक ही मौत हो गई थी. जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हैं. इस मामले में पर्व शाह वॉन्टेड था. जिसने मंगलवार को अहमदाबाद पुलिस के सेटेलाइट पुलिस थाने में खुद सरेंडर कर दिया. पर्व शाह थाने में अपने वकील के साथ पहुंचा था.

आरोपी पर्व शाह ने आई20 कार से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था आरोपी पर्व शाह ने आई20 कार से फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कुचल दिया था
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 29 जून 2021,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST
  • रात में दोस्तों के साथ मौज मस्ती के लिए निकला था पर्व
  • पुलिस को देखकर बढ़ा दी थी कार की रफ्तार
  • एक शख्स की हो चुकी है मौत, 4 गंभीर

गुजरात के अहमदाबाद में हिट एंड रन मामले के आरोपी पर्व शाह ने आखिरकार खुद ही पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. शाह ने रात के वक्त सड़क किनारे फुटपाथ पर सो रहे पांच लोगों को कुचल दिया था. इस घटना को अंजाम देकर शाह फरार हो गया था. तभी से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. 

यह हादसा अहमदाबाद के शिवरंजनी चौराहे के पास देर रात हुआ था. इस वारदात में पर्व शाह का शिकार बने पांच लोगों में से एक ही मौत हो गई थी. जबकि चार लोग बुरी तरह से घायल हैं. इस मामले में पर्व शाह वॉन्टेड था. जिसने मंगलवार को अहमदाबाद पुलिस के सेटेलाइट पुलिस थाने में खुद सरेंडर कर दिया. पर्व शाह थाने में अपने वकील के साथ पहुंचा था. 

Advertisement

दरअसल, कोरोना के चलते अहमदाबाद शहर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहता है. बीती रात इसी बीच पर्व शाह और उसके दोस्त मौज मस्ती के लिए निकले थे. शाह और उसके दोस्तों को सिंधुभवन रोड जाना था, लेकिन वो लोग पुलिस को देखकर वहां से लौट गए. पुलिस ने उनका पीछा किया तो उन्होंने कार की रफ्तार बढ़ा दी. तेज रफ्तार की वजह से पर्व शाह और उसके साथी भागने में तो कामयाब हो गए लेकिन तेज रफ्तार की वजह से पर्व शाह कार से कंट्रोल खो बैठा और उसने फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर कार चढ़ा दी. 

पढ़ें-- तिरुपति: पत्नी की हत्या कर लाश को सूटकेस में डाला, परिवार को बताया डेल्टा प्लस से मौत

आरोपी पर्व शाह की आई20 कार ने पांच लोगों को कुचल दिया और इसके बाद वो कार लेकर वहां से फरार गया. पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी की गाड़ी अहमदाबाद के मीठाखली इलाके में रहने वाले शैलेश शाह के नाम पर है. जिस पर ट्रैफिक के नियमों को तोडने के लिए 9 ई-चालान भी किए गए हैं. जिनका भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया. 

Advertisement

आगे की जांच में पता चला कि पर्व शाह कार के मालिक शैलेष शाह का बेटा है. इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लगी है. पर्व शाह ने सरेंडर करने के बाद पुलिस के सामने कार चलाने की बात कुबूल कर ली है. 21 साल का पर्व शाह बी.कॉम पास है. अब वो अपने पिता के साथ कपड़े का कारोबार करता है. 
 
आरोपी पर्व शाह के पिता शैलेष शाह का कहना है कि रात के वक्त वो अपने दोस्तों के साथ खुद अपार्टमेन्ट के पास खड़ा था, लेकिन पुलिस के डर से उसने कार भगाई, जिसकी वजह से एक्सीडेन्ट हो गया. उसने रात को घर आकर बताया कि इस तरह की वारदात हो गई है. इसके बाद सुबह वकील के साथ थाने जाकर पर्व ने सरेंडर कर दिया है. 

ज़रूर पढ़ें-- टीचर से रेप के बाद आरोपी करना चाहता था समझौता, नहीं मानी तो शूटर्स से करवा द‍िया मर्डर

पर्व शाह के पिता का दावा है कि कार की स्पीड 40 किमी प्रतिघंटा ही थी. लेकिन कार जब फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई तो वहां सो रहे एक शख्स की मौत हो गई. तब वे लोग वहां से भाग कर निकल आए. अब आरोपी पर्व शाह का कहना है कि जो घटना हुई है, उसे इसका दुख है. वो पीड़ित परिवार की हरसभंव मदद के लिए तैयार है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement